Encounter in J&K Sophian: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 3 को मार गिराया
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। सोमवार शाम को पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि के बाद शोपियां में मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। करीब 2 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सेना ने तीनों आतंकियों को मार गिराया।
Encounter in J&K Sophian: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके साथ ही कई जगहों पर अभी भी सर्च ऑपरेशन के साथ-साथ कई अन्य ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। सोमवार शाम को पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद अब जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ को अंजाम दिया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सेना ने 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया था। सेना की फायरिंग में एक आतंकी तुरंत मारा गया, जबकि दो घंटे के सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ के बाद सेना ने बाकी बचे 2 आतंकियों को भी मार गिराया है।
पढ़े : पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर इम्तियाज, बीएसएफ ने दी श्रद्धांजलि
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने घाटी से आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कई इलाकों में अलग-अलग ऑपरेशन चल रहे हैं। ऐसे ही एक ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई। सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। जबकि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
OPERATION KELLER
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 13, 2025
On 13 May 2025, based on specific intelligence of a #RashtriyasRifles Unit, about presence of terrorists in general area Shoekal Keller, #Shopian, #IndianArmy launched a search and destroy Operation. During the operation, terrorists opened heavy fire and fierce… pic.twitter.com/KZwIkEGiLF
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सुरक्षाबलों से घिरे आतंकियों ने जैसे ही सेना के जवानों को देखा तो उन्होंने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पहले से ही इनपुट मिले थे। इसी वजह से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
संघर्ष विराम के बाद आतंकवादियों पर कार्रवाई
सीजफायर के बाद भारतीय सेना ने साफ कर दिया कि हमारा निशाना सिर्फ आतंकी हैं और उनका सफाया जरूरी है। यही वजह है कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस ऑपरेशन में सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए।
आपको बता दें कि सेना पिछले कई दिनों से आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी सिलसिले में आज बड़ी कामयाबी मिली है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV