Bahraich Encounter: बहराइच में रामगोपाल मिश्रा के हत्यारों का एनकाउंटर
Bahraich Encounter: Encounter of the killers of Ram Gopal Mishra in Bahraich
Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा के आरोपियो के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दोनों का एनकाउंटर कर दिया.
बहराइच के महाराजगंज में रविवार शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने जिले में जमकर उत्पात मचाया। लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है. बता दें 17 अक्टूबर यानि आज गुरुवार को रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों का पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है. बताया जाता है कि दोनों ही आरोपियों ने नेपाल के ओर भागने की कोशिश की थी. इसके बाद पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हुई है.
उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के बहराइच के महाराजगंज हत्याकांड के दोनों मुख्य संदिग्ध पुलिस के साथ झड़प के दौरान घायल हो गए। उनके पैरों में गोली लगी है। मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बायपास पर हुई। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था। हांडा बसेहरी नहर के पास का मामला है। हालांकि पुलिस की ओर से मौत की पुष्टि को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
नेपाल से कनेक्शन
अस्पताल में भर्ती आरोपियों की हालत काफी गंभीर है. आरोपी का नेपाल से भी कनेक्शन का इतिहास रहा है. यूपी पुलिस (up police) और एसटीएफ इस मामले में नेपाल के अधिकारियों के संपर्क भी थी. हालांकि, 5वें दिन गुरुवार को एक बार फिर इंटरनेट सेवाएं शुरू हो गईं। प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी गलत सूचना पर भरोसा न करने की अपील की है।
पुलिस प्रशासन के मुताबिक सोशल मीडिया (Social media) पर फैलाई जा रही झूठी पोस्ट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि अगर कोई भी व्यक्ति गलत सूचना फैलाता हुआ पकड़ा गया तो उसे कड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही कड़ी कार्रवाई की धमकी दे चुके हैं।