बुलंदशहर: जनपद के खुर्जा में हथियारबंद बदमाशों ने एक मस्जिद के भीतर घुसकर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। सनसनीखेज हत्याकांड का अंजाम देने के लिए हत्यारे बुर्के के लिबास में मस्जिद में घुसे थेऔर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार की तड़के मोहल्ला शेखपेन निवासी इदरीश(65) मस्जिद में इबादत के लिए आये थे।तभी वहां दो युवक बुर्का पहनकर मस्जिद में घुस गये और जैसे ही इदरीश जमात की दूसरी शफ में नमाज पढ़ने के लिए खड़े हुए, हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर इदरीश की हत्या कर डाली और हत्या करने के बाद हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। एकाएक फायरिंग से मस्जिद में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़िए- मन बुद्धि बहन से किया दोस्त ने छेड़छाड़ तो दोस्त ने अपने ही हाथों से कर दी हत्या
मस्जिद में हत्या की सूचना पर एसएसपी श्लोक कुमार डीएम घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में इदरीश की हत्या रंजिशन करना प्रतीत होती है। हालांकि पुलिस कई अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं, जिससे हत्या करने में सरफराज नाम के सामने आ रहा है।उन्होने दावा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।