नई दिल्ली: ‘आश्रम 3’ में ईशा का हॉट अंदाज देखने के बाद लोगों का ध्यान एक्ट्रेस पर टिक गया है. अदाकारा का काम देखकर लोग उनके दीवाने हो गए है और ईशा आश्रम 3 से सुर्खियों में बनी हुई हैं.
फैंस उनके हॉट, सिजलिंग,आकर्षक और दमदार कैरेक्टर को देखकर फैंस ईशा की जमकर तारीफ कर रहे है, उनके फैंस फिर से उन्हें बड़े पर्दे पर देखने की चाह जता रहे है.
बता दें कि ईशा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर थी. लेकिन सोशल मीडिया की मदद से वो फैंस से जुड़ी रहती हैं. उनकी तस्वीरें वीडियोज हर बीते दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती है. इसी बीच उनकी एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. जिसमें वो पैपराजी को शादी न करने की सलाह दे रही है, और उनकी ये वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस Nia Sharma के किलर लुक ने जीता फैंस का दिल, फोटोज हो रही जमकर वायरल
हाल की ही बात है कि ईशा गुप्ता को मुंबई में एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया है. इस वीडियो में ईशा शादी के बारे में मजेदार बातचीत करती हुई दिखाई देती है.
वीडियो में आप देख सकते है कि जब एक्ट्रेस पैप्स के लिए पोज देती हैं तो एक फोटोग्राफर उन्हें बताता है कि उनमें से एक फोटोग्राफर की शादी हो रही है. यह सुनते ही ईशा मुस्कुरा देती हैं और कहती हैं, “क्यू करे बेचारा शादी?” फोटोग्राफर ने उनसे पुष्टि करते हुए पूछा, “नहीं करे ना?” ईशा ने जवाब दिया, “हां..क्यू करे वो शादी … में भी नहीं कर रही हूं”. इनका ये वीडियो वायरल होते ही यूजर्स के खूब कमेंट आ रहे है. एक यूजर ने लिखा,
“हमारी देसी वंडर वुमन”, दूसरे ने लिखा “बहुत खूबसूरत” एक अन्य ने लिखा, “गॉर्जियस” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अब तक की सबसे सेक्सी हीरोइन.”