Gujarat Firecracker Factory Blast: गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 18 लोगों की दर्दनाक मौत
बनासकांठा के डीसा कस्बे में एक पटाखा फैक्ट्री है। मंगलवार सुबह 9 बजे यहां हादसा हुआ। आसपास के लोगों ने जब धमाके की आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे। पटाखा फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही थीं। मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।
Gujarat Firecracker Factory Blast: गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है। इस धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। इस हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर 30 मजदूर काम कर रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। फायर ब्रिगेड की टीम फैक्ट्री के अंदर लगी आग को बुझाने में जुटी है।
डीसा बनासकांठा का एक कस्बा है। मंगलवार सुबह 9 बजे पटाखा फैक्ट्री से धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पटाखा फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही थीं। इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम को दी गई।
#WATCH | Gujarat | Explosion occurs in a factory in the industrial area in Deesa, Banaskantha district; Five workers dead, says Collector. pic.twitter.com/PYkmn4UVeW
— ANI (@ANI) April 1, 2025
हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि धमाके से फैक्ट्री के अंदर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। टिन शेड बिखर गए हैं। धुएं का गुबार उठता देखा गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाके से इलाका दहल गया।
पढ़े : वीडियो गेम का बच्चों पर खतरनाक असर… 10 रुपए के लालच में 40 बच्चों ने उठाया ये खौफनाक कदम
क्या कहा पुलिस अधिकारी ने?
डीसा ग्रामीण पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विजय चौधरी के अनुसार, इस हादसे में फैक्ट्री का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मलबे में अभी भी कुछ लोग दबे हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक फरार
जिस फैक्ट्री में हादसा हुआ उसका नाम दीपक ट्रेडर्स है। यहां पटाखे बनाए जाते थे। हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया है। डीएम माहिर पटेल भी मौके पर पहुंच गए हैं। पता लगाया जा रहा है कि इस फैक्ट्री के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था या नहीं। इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
फैक्ट्री से हटाया जा रहा है मलबा
डीसा की सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट नेहा पंचाल ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ, जिससे वहां गोदाम का एक हिस्सा ढह गया। मलबे में कई मजदूर दब गए। मौके से मलबा हटाया जा रहा है। सूचना मिलने पर डीसा नगर पालिका ने दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी थीं। फैक्ट्री के अंदर लगी आग को बुझाया जा रहा है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV