Telangana Chemical Plant Explosion: संगारेड्डी में केमिकल प्लांट के रिएक्टर में विस्फोट, 10 मजदूरों की मौत, कई घायल
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ, जिससे भीषण आग लग गई। इस हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। राहत और बचाव कार्य जारी है और हादसे की जांच शुरू हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Telangana Chemical Plant Explosion: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भयानक हादसा हुआ। यहां स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के रिएक्टर में धमाका हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। डर के मारे मजदूर इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की वजह से कई मजदूर 100 मीटर दूर तक गिरे।
मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियां
मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है। 108 एंबुलेंस और चिकित्साकर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तनचेरू के अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को हैदराबाद रेफर कर दिया गया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
हादसे के बाद फैक्ट्री की इमारत ढह गई। मलबे में मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में कम से कम पांच मजदूर जिंदा जल गए हैं, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री और आसपास के इलाके को खाली कराना शुरू कर दिया है।
VIDEO | Medak, Telangana: At least ten people dead after a fire broke out following a reactor explosion at Sigachi Chemical Industry in Pashamylaram.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TgfWczjtoM
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
फैक्ट्री में 100 से ज्यादा कर्मचारी करते हैं काम
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कंपनी दवाइयों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाला पाउडर तैयार करती है और यहां अलग-अलग राज्यों के 100 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। दुर्घटना की खबर मिलते ही श्रमिकों के परिजन फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए। प्रशासन ने लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV