Suspense on Maharashtra CM: मुंबई लौटे फडणवीस, दिल्ली में शीर्ष नेताओं से नहीं हुई मुलाकात
फडणवीस दिल्ली में किसी से मिले बिना ही मुंबई लौट गए हैं। महाराष्ट्र की कमान कौन संभालेगा, इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। अभी यह तय नहीं है कि फडणवीस सीएम बनेंगे या शिंदे को कमान मिलेगी या कोई और संभालेगा।
Suspense on Maharashtra CM: महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा, इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। सीएम पद को लेकर मुंबई में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन इस पर अंतिम फैसला दिल्ली में होना है। कल देवेंद्र फडणवीस एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली आए थे, लेकिन वे बिना किसी से मिले मुंबई लौट गए। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने बीजेपी के किसी बड़े नेता से मुलाकात नहीं की।
सूत्रों ने बताया कि फडणवीस लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस एयरपोर्ट गए थे। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने शानदार जीत हासिल की है। जीत के बाद सीएम कौन होगा, इसको लेकर जद्दोजहद जारी है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे आज सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंप देंगे।
Also Read | महायुति में CM पद को लेकर रस्साकशी! एकनाथ शिंदे की पोस्ट ने मचाया हड़कंप, शिवसेना कार्यकर्ताओं से की ये अपील
इसके बाद महाराष्ट्र की कमान कौन संभालेगा, इस पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। अभी तक यह तय नहीं है कि फडणवीस सीएम बनेंगे या शिंदे को कमान मिलेगी या फिर किसी और को सत्ता मिलेगी।
SEE MORE: Latest News Today’s big news headlines । Uttarakhand News Today Live
सीटों के मामले में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी
महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 149 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की है। शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए बीजेपी के मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला होना बाकी है। हालांकि, फडणवीस को मुख्यमंत्री पद का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
SEE MORE: Latest News Today’s big news headlines । Maharashtra Politics News Update
वैसे तो महायुति ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था, लेकिन फडणवीस ही राजनीतिक समीकरण बनाते नजर आए। फडणवीस ने अपनी रणनीति से विधानसभा चुनाव में भाजपा और महायुति को रिकॉर्डतोड़ जीत भी दिलाई है। 2019 में फडणवीस इसलिए मुख्यमंत्री नहीं बन पाए क्योंकि उद्धव ठाकरे ने गठबंधन तोड़कर कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाने का फैसला किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ News Watch India पर। देश (India News) अपडेट और चुना (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे News Watch India Live TV 24X7 से।