Farmers Protest: किसान पांच प्रमुख मांगों को लेकर सोमवार को संसद परिसर की ओर मार्च करेंगे, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और रूट डायवर्जन किया गया है।
प्रमुख घटनाक्रम इस प्रकार हैं:
- भारतीय किसान परिषद (बीकेपी) के नेता सुखबीर खलीफा ने रविवार को घोषणा की थी कि संसद परिसर तक मार्च नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की मांग करेगा।
- यह मार्च दोपहर 12 बजे महामाया फ्लाईओवर के पास से शुरू होगा और पैदल और ट्रैक्टरों पर दिल्ली की ओर बढ़ेगा।
- गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और आगरा सहित 20 जिलों के किसान इस मार्च का हिस्सा होंगे।
- पांच मांगों में पुराने अधिग्रहण कानून के तहत 10 फीसदी भूखंडों का आवंटन और 64.7 फीसदी बढ़ा हुआ मुआवजा, 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर बाजार दर से चार गुना मुआवजा और 20 फीसदी भूखंड दिए जाने की बात कही गई है। साथ ही भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का लाभ दिया जाए। अन्य मांगों में हाई पावर कमेटी द्वारा पारित मुद्दों पर सरकारी आदेश जारी करने और आबादी वाले क्षेत्रों का समुचित बंदोबस्त किया जाना शामिल है।
SEE MORE: Latest Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर बैरियर लगा दिए गए हैं, साथ ही सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था शिवहरि मीना ने बताया कि चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर के पास भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी कई चेक प्वाइंट बनाए जाने हैं।
- रूट डायवर्जन: चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से होकर जाना होगा, डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को सेक्टर 18 में फिल्मसिटी फ्लाईओवर से होकर एलिवेटेड रोड से डायवर्ट किया जाएगा, कालिंदी बॉर्डर से वाहनों को सेक्टर 37 से महामाया फ्लाईओवर से होकर जाना होगा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहनों को चरखा गोल चक्कर से कालिंदी कुंज से होकर जाना होगा।
- रूट डायवर्जन: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज होते हुए सेक्टर 51 से सेक्टर 60 होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे तथा दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन सिरसा, परीचौक होते हुए पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से निकलकर दादरी व डासना होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली जाने वाले मार्ग और सिरसा से परी चौक होते हुए सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा।
- 27 नवंबर को किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे थे, जबकि 28 नवंबर से एक दिसंबर तक किसान यमुना प्राधिकरण पर धरना दे रहे थे।
- किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा जैसे अन्य किसान समूह भी 6 दिसंबर से मार्च का आयोजन कर रहे हैं, तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी जैसी मांगों पर जोर दे रहे हैं।
हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National । WhatsApp Channels । FACEBOOK । INSTAGRAM । WhatsApp Channel । Twitter