Fatima Sana Shaikh: न रिश्ते में हूं, न डेटिंग कर रही हूं… विजय वर्मा से अफेयर की खबरों पर बोली फातिमा सना शेख
फिल्म ‘आप जैसा कोई’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ने जहां अपने प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स पर बात की, वहीं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर विचार रखे। विजय वर्मा संग अफेयर की उड़ती खबरों को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने साफ किया कि फिलहाल उनकी ज़िंदगी में कोई ‘खास’ नहीं है।
Fatima Sana Shaikh: फिल्म ‘आप जैसा कोई’ के ट्रेलर लॉन्च पर सिर्फ स्क्रीन के पीछे की कहानी ही नहीं सामने आई, बल्कि फातिमा सना शेख की निजी जिंदगी के कई दिलचस्प पहलू भी उजागर हुए। दंगल गर्ल ने अपने को-स्टार विजय वर्मा के साथ रिश्ते की अफवाहों को सिरे से नकारते हुए साफ कर दिया कि फिलहाल उनकी जिंदगी में कोई खास शख्स नहीं है।
लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि फातिमा प्यार पर यकीन नहीं रखतीं। उन्होंने खुद को “हार्डकोर रोमांटिक” बताते हुए कहा, “I love love”। इस मौके पर उन्होंने इमोशनल कनेक्शन, सच्चे रिश्ते और इंटिमेसी के मायनों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
रिश्तो पर फातिमा शेख ने दी अपनी राय
फातिमा ने स्वीकार किया कि वो अक्सर शुरुआत में रिश्तों से बचने की बात करती हैं, लेकिन जब किसी से जुड़ती हैं, तो पूरी ईमानदारी से उस रिश्ते को निभाती हैं। उन्होंने कहा, ‘हम कहते रहते हैं कि हमें अकेले रहना है, लेकिन किसी से बातचीत किए बिना और जुड़ाव के बिना ग्रोथ नहीं होती।’ उनका मानना है कि लंबे समय तक अकेले रहना इंसान की मानसिक सेहत को प्रभावित कर सकता है, इसलिए एक हेल्दी कनेक्शन ज़रूरी है।
फातिमा ने बताया कैसा होना चाहिए रिश्ता
फातिमा के मुताबिक, एक रिश्ता तब ही टिकता है जब उसमें बातचीत का स्तर ऊंचा हो और दोनों विचारों से एक-दूसरे को चुनौती दें। उन्होंने कहा, ‘आप किसी की खूबसूरती को 10 मिनट तक देख सकते हैं, लेकिन अगर बातचीत में दम न हो तो रिश्ता आगे नहीं बढ़ता।’ उनके लिए एक ऐसा साथी जरूरी है जो उन्हें प्रेरित कर सके, नई सोच दे और इमोशनली भी उनके साथ जुड़ा हो।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
‘इंटिमेसी सिर्फ रोमांटिक रिश्तों तक सीमित नहीं’
फातिमा ने इस बात पर जोर दिया कि इंटिमेसी सिर्फ फिजिकल क्लोजनेस नहीं होती। उन्होंने कहा कि दोस्ती में भी गहराई होती है। कभी विचारों की वजह से, तो कभी इमोशनल सपोर्ट की वजह से। लेकिन एक पार्टनर से इंसान को उससे कहीं ज्यादा की उम्मीद होती है थोड़ी ज्यादा कंसिस्टेंसी, थोड़ी ज्यादा अवेलेबिलिटी। यह सोच आज के रिश्तों को लेकर एक परिपक्व नजरिया पेश करती है, जहां भावनात्मक जुड़ाव सबसे अहम माना जाता है।
‘नीयत खराब हो तो हर रिश्ता बिगड़ता है’
जब फातिमा से पूछा गया कि क्या आजकल डेटिंग ऐप्स की वजह से रिश्ते ज्यादा जटिल हो गए हैं, तो उन्होंने इस धारणा को गलत बताया। उनका कहना था, ‘पहले भी लोग कई रिश्ते निभाते थे। अगर नीयत में ही धोखा है, तो तरीका कोई भी हो, इंसान भटकेगा ही।’उन्होंने आगे कहा कि उनके खुद के ज्यादातर रिश्ते लॉन्ग टर्म रहे हैं, जो इस बात को साबित करते हैं कि भरोसा और इरादे रिश्ते की नींव होते हैं।
‘जुड़ाव टिकाता है रिश्ता’
फातिमा ने यह भी बताया कि ग्लैमर इंडस्ट्री में काम करने की वजह से उनके आसपास खूबसूरत लोग होते हैं, लेकिन सिर्फ लुक्स से कोई रिश्ता नहीं टिकता। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई सोचने-समझने वाला न हो, तो रिश्ता आगे नहीं बढ़ता। उम्र के साथ खूबसूरती भी ढलती है, लेकिन सोच और जुड़ाव ही रिश्ता टिकाते हैं।’
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK ।