ट्रेंडिंगराजस्थान

Jaipur Crime News: महिला विदेशी पर्यटक को अपशब्द कहना पड़ा युवक को भारी, पुलिस करेगी कार्रवाई

Jaipur Crime News: अतिथि देवो भव: को मानने वाला भारत आज जयपुर में हुए एक घटना को लेकर शर्मिंदा है। मेहमान भगवान है कहने वाले भारतीय आज शर्मसार हैं।

दरअसल पिंक सिटी कहे जाने वाले शहर जयपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है।

जयपुर में एक शख्स ने विदेशी महिला पर्यटकों के साथ ऐसा बर्ताव किया कि जिसकी वजह से उसकी सलाखों के पीछे जाने की नौबत आ गई है।

 आइए आपको बताते हैं पूरा मामला

जयपुर के आमेर किले में एक भारतीय युवक ने पहले तो अपशब्द कहते हुए महिला पर्यटकों का वीडियो बनाया फिर उसे अपने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। पुलिस को जैसे ही इसके बारे में जानकारी मिली पुलिस ने युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

वीडियो में युवक विदेशी पर्यटकों की तरफ वीडियो दिखाते हुए कहता है ‘हेलो गायज ये मेरी लुगाई है’। वो आगे कहता है ‘ये 150 रू में, ये 200 रू में और ये 500 रुपये में हैं’।

हालांकि विदेशी महिला पर्यटकों को हिंदी समझ नहीं आती है तो वो मोबाइल कैमरे में देखकर बस हाथ हिलाती हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोग जयपुर पुलिस को टैग करने लगे और मामले की छानबीन की मांग करने लगे।

इस मामले को लेकर आमेर पुलिस थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि मामला 2 महीना पुराना है। यह वायरल वीडियो 11 अप्रैल 2024 का है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर उसेके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और युवक की तलाश जारी है।

पूरे मामले को लेकर आमेर थाने इंचार्ज का दावा है कि आरोपी युवक की अभी पहचान नहीं हुई है। बता दें कि युवक पर आरोप है कि वह खुद की निर्धारित दुकानों पर सामान खरीदने के लिए पर्यटकों को बाध्य करता है। युवक पेशे से एक टूरिस्ट गाइड है जो घूमता फिरता है और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब युवक पर इस तरह के आरोप लगे हैं। इससे पहले भी युवक ऐसे ही वीडियो अपलोड कर चुका है। यहां तक की एक बार तो किले के अंदर युवक की पिटाई भी हो चुकी है इसके बावजूद भी युवक ऐसी हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है। अब पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

Written by । Nagendra Bhati ।Delhi Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button