ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

गोवा के नेता प्रतिपक्ष माइकल के खिलाफ एफआईआर दर्ज,जानिए क्या है मामला

गोवा: गोवा में कांग्रेस विधायक दंपत्ति यानी प्रतिपक्ष नेता माइकल लोबो और उनकी विधायक पत्नी दलीला लोबो के खिलाफ टीसीपी का उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

माइकल लोबो गोवा के विधानसभा सीट कलंगुट और उनकी पत्नी दलीला लोबो विधानसभा सीट सिनोलिया से कांग्रेस के विधायक हैं। इस कांग्रेस विधायक दंपत्ति पर लैंडफिलिंग करने पेड़ काटने का आरोप है, इसलिए माइकल लोबो और दलीला के विरुद्ध 1974 की धारा 17 ए और 17 बी के तहत मामला दर्ज कराया है।

और पढ़े- नहीं थम रहा राजस्थान में बवाल, नागौर में मुस्लिम समुदाय की आपस में भिड़त, एक- दूसरे पर किया पथराव

लोबो कांग्रेस विधायक दंपत्ति ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए इसे साजिश बताया है। लोबो का कहना है कि वे इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से अवगत करायेंगे और मामले में हस्तक्षेप की मांग करेंगे।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button