SCO Summit 2024: पाकिस्तान को विदेश मंत्री ने दिया उसकी ही धरती पर करारा जवाब, बताए तीन दुश्मन
Foreign Minister gave a befitting reply to Pakistan on its own soil, told three enemies
SCO Summit 2024: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज एससीओ शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। विदेश मंत्री ने कहा कि सभी देशों को आतंकवाद, अलगाववाद और कट्टरपंथ से बचना होगा।
सम्मेलन में पाकिस्तान का नाम लिए बिना विदेश मंत्री ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को फटकार लगाई। जयशंकर ने कहा कि बेहतर संबंधों के लिए विश्वास जरूरी है। अगर विश्वास नहीं है तो कुछ भी नहीं है।
चीन पर भी साधा निशाना
पाकिस्तान के अलावा जयशंकर ने चीन की भी आलोचना की। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि एससीओ सदस्य देशों का सहयोग आपसी सम्मान और संप्रभुता समानता पर आधारित होना चाहिए। यह महत्वपूर्ण है कि सभी देश क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता दें।
साथ ही, वास्तविक साझेदारी का निर्माण किया जाना चाहिए, न कि देशों को एकतरफा एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहिए। विदेश मंत्री ने बिना नाम लिए सीपीईसी की ओर भी इशारा किया। जयशंकर ने कहा कि अगर हम दुनिया की चुनिंदा प्रथाओं को ही बढ़ावा देंगे, खासकर व्यापार और व्यावसायिक मार्गों के लिए, तो एससीओ आगे नहीं बढ़ पाएगा।
‘आतंकवाद, अलगाववाद और कट्टरवाद से लड़ना जरूरी’
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक में आगे कहा, “एससीओ का प्राथमिक लक्ष्य आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद का मुकाबला करना होगा। वर्तमान में सदस्य देशों के लिए इन तीन ‘दुश्मनों’ से लड़ना जरूरी है। इन तीनों से निपटने के लिए ईमानदार बातचीत, विश्वास, अच्छे पड़ोसी और एससीओ चार्टर के प्रति प्रतिबद्धता जरूरी है।”
बैठक से पहले विदेश मंत्री ने की पीएम शाहबाज से मुलाकात
वे बुधवार सुबह 10:30 बजे इस्लामाबाद के जिन्ना कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां उनका स्वागत पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ और डिप्टी पीएम इशाक डार ने किया।
एससीओ की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हो गई है। इसमें एससीओ के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर चर्चा होगी। बैठक के बाद दोपहर 2:30 बजे लंच होगा। जयशंकर शाम 4 बजे पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होंगे।