गाजियाबाद। पुलिस ने शहर में फर्जीवाड़ा करके एक ही नंबर की चल रही दो कारों को पकड़ा गया है। इस मामले में दोनों लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपी टैक्स से बचने के लिए दोनों कारों पर एक ही नंबर की प्लेट लगाकर गाड़ियों को इस्तेमाल कर रहे थे।
एक पुलिस कर्मी को नजर जब एक ही नंबर, एक ही रंग और एक ही कंपनी की एक्सेंट कारों पर पड़ी। उसने इस फर्जीवाड़े की बात अपने वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को बतायी।
इसके बाद ने पुलिस चेकिंग के दौरान दोनों गाड़ियों को जब्त करने में सफलता पायी। पुलिस ने एक गाड़ी के चालक व एक गाड़ी मालिक को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढेंः निकाय चुनावः प्रयागराज में फिर से कमल खिलाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग मंत्री जतिन प्रसाद की !
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल उर्फ राहिल पुत्र वहीद नवनीत विहार और विपिन कुमार पुत्र ओमप्रकाश झाल थाना शामली के रूप में हुई है। आरोपियों का कहना है कि वे कमर्शियल नंबर गाड़ी पर टैक्स बचाने के लिए प्राइवेट नंबर लगाकर इन कारों को चला रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।