धोखाधड़ीः नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले 10 लोग गिरफ्तार, एक लाख रुपये व 18 पाउच प्लाज्मा बरामद
ये लोग 3 से 5 हजार रुपये मरीज के तीमारदारों से वसूलते थे। इस मामले में थाना कोतवाली में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468,471, 274,275 व 34 के साथ ही धारा 18 (A/C)/27 औषधिऔर प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
प्रयागराज। नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डेंगू पीड़ित प्रदीप पाण्डेय की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है। पुलिस ने नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार है। इनसे 18 पाउच प्लाज्मा, 3 पाउच संदिग्ध प्लेटलेट्स, एक लाख दो हजार की नकद बरामद की गयी है।
डीएम संजय खत्री, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय और सीएमओ डॉक्टर नानक सरन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि गिरोह के लोग प्लाज्मा से प्लेटलेट्स तैयार कर मरीज के तीमारदारों को मनमाने दाम पर बेचते थे।
यह भी पढेंः सीएम धामी की घोषणाः उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों को मिलेगा दीपावली का बोनस
पूछताछ में पता चला है कि ये लोग 3 से 5 हजार रुपये मरीज के तीमारदारों से वसूलते थे। इस मामले में थाना कोतवाली में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468,471, 274,275 व 34 के साथ ही धारा 18 (A/C)/27 औषधिऔर प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राघवेंद्र सिंह उर्फ राहुल पटेल,सुनील पांडेय, सरफराज, दिलीप शुक्ला, प्रदीप कुमार पटेल, योगेश्वर सिंह, प्रवीण पटेल,विकास कुमार,अभिषेक कुमार और दिलीप कुमार पटेल है।
इन आरोपियों में सरफराज ग्लोबल लैब में काम करता है। उसी ने सारा जाल फैला रखा था। ,पुलिस इस मामले में पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। कई अस्पतालों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।