Latest News of Haridwar: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश के बीच कई लग्जरी गाड़ियां गंगा में बहकर हरकी पैड़ी पहुंच गई। जिसकी एक वीडियो सामने आया हैं बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण अचानक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी के किनारे खड़ी गाड़ियां पानी में बह गईं।
Also Read : Latest News of Uttarakhand | News Watch India
जिले में एक बार फिर मां गंगा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। इस क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद कई वाहन गंगा नदी में डूब गए हैं। घटना का वीडियो (video) भी सामने आया है। गंगा में बह रही दर्जनों गाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक के बाद एक सैकड़ों कारें नदी में तैरती नजर आ रही हैं।
पानी में बह गईं लग्जरी गाड़ियां
दरअसल, बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को 29 जून को करीब तीन बजे बारिश का कहर शुरू हुआ और लगभग 30 मिनट तक जारी रहा. भारी बारिश के कारण लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी भूपतवाला मोहल्ले में भारी बारिश ने तबाही मचा दी। सूखी नदी के किनारे खड़ी आलीशान गाड़ियाँ (luxury cars) कागज़ की नावों की तरह तेज़ धारा में तैरने लगीं। ये गाड़ियाँ सूखी नदी से निकलकर गंगा की मुख्य धारा में चली गईं, जहाँ देखने वालों ने उनकी रिकॉर्डिंग की।
नहीं जारी की गई थी कोई चेतावनी
दरअसल, उत्तरी हरिद्वार में सूखी नदी के आसपास बड़ी संख्या में होटलों और आश्रमों बने हुए है। यहां ठहरने वाले तीर्थयात्री और अन्य यात्री अपनी कारें सूखी नदी में पार्किंग के रूप में खड़ी कर देते हैं। हरिद्वार में अब तक कोई तेज बारिश नहीं हुई थी और अचानक मूसलाधार बारिश हो गई। लोगो ने कहां हरिद्वार में मौसम विभाग ने बारिश के बारे में कोई चेतावनी जारी नहीं की थी। इसके अलावा, स्थानीय सरकार ने नदी किनारे खड़ी कारों को हटाने के लिए को निर्देश जारी नही किए गए। इस बीच मूसलाधार बारिश ने स्थानीय प्रशासन के इंतजामों की कलई खोल दी।