HUSBAND MISSING REPORT: हल्द्वानी की महिला का पति लापता, दूसरी शादी की चर्चा से परिवार में हड़कंप
HUSBAND MISSING REPORT: हल्द्वानी की एक महिला ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस बीच, महिला के देवर ने दावा किया है कि उसके भाई ने दूसरी शादी कर ली है, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया है।
HUSBAND MISSING REPORT: हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई है, जो दो महीने से लापता है। महिला ने बताया कि उसके पति ने नौकरी के लिए दिल्ली जाने की बात कही थी, लेकिन 23 अक्टूबर के बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हो पाया है। इस घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है, वहीं दूसरी शादी की चर्चा ने मामले को और उलझा दिया है।
पति नौकरी के लिए गया था दिल्ली
महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पति इसी साल 4 अक्टूबर को नौकरी की तलाश में दिल्ली गया था। उसने 23 अक्टूबर को पति से आखिरी बार बात की थी। इसके बाद से वह लगातार पति को फोन कर रही है, लेकिन न तो कोई कॉल रिसीव हो रही है और न ही कोई जवाब मिल रहा है। महिला का कहना है कि उसे अपने पति की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता हो रही है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking
दूसरी शादी की खबर से सदमे में परिवार
14 नवंबर को महिला के देवर ने परिवार को फोन कर यह चौंकाने वाली जानकारी दी कि उसका भाई दूसरी युवती से शादी कर चुका है। जब महिला ने इस बारे में देवर से पूछा तो उसने भी शादी की बात की पुष्टि की। हालांकि, महिला का कहना है कि उसे इस संबंध में कोई पूर्व जानकारी नहीं थी।
मध्य प्रदेश पुलिस की जांच ने बढ़ाई उलझन
25 नवंबर को मध्य प्रदेश पुलिस ने हल्द्वानी पहुंचकर महिला और उसके परिवार से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि लापता पति मध्य प्रदेश की एक युवती को लेकर भागा है। युवती के परिवार ने इस मामले में मुखानी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
पढ़े : प्रधानमंत्री ने मुंबई नाव दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी रिपोर्ट
महिला ने मुखानी थाने में तहरीर देकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी विजय मेहता ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों की पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।
परिवार की अपील
महिला ने प्रशासन से अपील की है कि उसके पति को जल्द से जल्द खोजा जाए। उसने कहा कि यह स्थिति न केवल उसके लिए बल्कि पूरे परिवार के लिए मानसिक और सामाजिक तनाव का कारण बन रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV