जोधपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जनपद जोधपुर में एक पादरी की शय पर इसाई मिशनरियों द्वारा चर्च आदिवासियों के धर्मान्तरण के मामले में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप), बजरंग दल सहित तमाम हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। रविवार को विहिप-बजरंग दल के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पाल रोड स्थित एक चर्च के सामने प्रदर्शन कर रैली निकाली और चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
डीसीपी वेस्ट वंदना ने बताया कि हिन्दू संगठनों ने धर्मान्तरण के विरोध में अशोक उद्यान से मंछापूर्ण वाली से जेके नगर शोभावती की ढाणी तक रैली निकाली। रैली निकालने के दौरान उन्होने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। रैली में शामिल लोग चर्च के आगे हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते थे, लेकिन उन्हे इसकी इजाजत नहीं दी गयी थी। इसलिए प्रदर्शनकारी चर्च में हनुमान चालीसा नहीं पढने दी गयी।
ये भी पढ़े- वियतनाम के तीन दिन के दौरे पर रवाना होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में लेंगे हिस्सा
बता दें कि गत 20 मई को विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाल रोड स्थित इस चर्च में धर्मान्तरण का मामले पकड़ा था। इस मामले में चर्च के फादर को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया था। उनके घर से एक बिहार प्रांत का रहने वाली जोड़ा मिला था, जिसका ये धर्मान्तरण कराना चाहते थे। हालांकि पुलिस की पूछताछ में इस जोड़े ने धर्मान्तरण की बात बतायी था, लेकिन बाद में अपनी बात से मुकरते हुए कहा था कि कि पादरी ने उन्हें खाने पर बुलाया था, इसलिए वे चर्च परिसर स्थित उसके घर गये थे।