Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यानि 5 नवंबर मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (HPPC), विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (DHPPC) तथा हाई पावर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) की बैठक में कुल मिलाकर 2050 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट (Contract) तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई।
साथ ही बैठक में 729 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न जलापूर्ति व सीवरेज प्रबंधन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 36 करोड़ रुपये की बचत की गई है।
बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई एवं जल संसाधन, जीएमडीए, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें), शुगरफेड, स्कूल शिक्षा और पुलिस विभागों से संबंधित कुल 49 एजेंडा रखे गए, जिसमें से 45 मंजूर किए गए। इसके अलावा, विभिन्न सरकारी संस्थानों में स्थापित आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और कोर आईटी उपकरणों के रखरखाव के लिए भी एजेंसी को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में पिराई सत्र 2024-25 के लिए पीपी बैग (PP Bag) और जूट बैग (Jute Bags) की खरीद को भी मंजूरी दी गई।
बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री महीपाल ढांडा, श्री विपुल गोयल, डॉ अरविंद कुमार शर्मा, श्री रणबीर गंगवा और श्रीमती श्रुति चौधरी उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, वित्त विभाग के एसीएस श्री अनुराग रस्तोगी सहित विभागों के प्रशासनिक सचिव भी बैठक में मौजूद थे।