हरियाणा में नामदेव समाज को चुनावी सौगात, जानिए क्या है बात?
Haryana News: हरियाणा में नायब सैनी सरकार संतों, महापुरूषों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है और गरीबों के कल्याण के लिये कार्य कर रही है..सरकार ने हरियाणा में संत-महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रचार-प्रसार योजना शुरू की है। इस कड़ी में संत शिरोमणि नामदेव जयंती पर समारोह आयोजित हुआ…जिसमें सीएम सैनी ने कई घोषणा की है।
सीएम ने दी नामदेव समाज को सौगात
प्रदेश की नायब सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है…इसके साथ ही सीएम सैनी ने प्रदेश के विकास को अपनी प्राथमिकता बना लिया है…जिसकी वजह से हरियाणा में विकास नए आयाम को छूता हुआ नजर आ आ रहा है…संत कबीर कुटीर यानी की सीएम आवास पर संत शिरोमणि नामदेव की जयंती पर समारोह आयोजित हुआ जिसमें सीएम नायब सैनी ने शिरकत करते हुए …नामदेव समाज के लिए कई घोषणा की है। संत नामदेव जयंती के मौके पर नामदेव समाज के लोगों ने सीएम नायब सैनी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया…इस पर सीएम ने कहा कि ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि समस्त नामदेव समाज का सम्मान है…इस पगड़ी के सम्मान को कभी कम नहीं होने देंगे…
नामदेव समाज को सीएम की सौगात
वहीं सीएम सैनी ने नामदेव समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि…संत शिरोमणि नामदेव ने अपना पूरा जीवन समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में लगा दिया…उनका सम्पूर्ण जीवन मानव जाति के कल्याण को समर्पित रहा है…
इसके साथ ही सीएम ने नामदेव जयंती पर नामदेव समाज के लिए घोषणा की…महम धर्मशाला रोहतक के लिए 21 लाख रूपये और प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर नामदेव धर्मशालाओं के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा की है…इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में किसी एक सरकारी संस्थान का नाम नामदेव महाराज के नाम पर रखने की भी घोषणा की है…इसके अलावा संत नामदेव समाज के लोगों के द्वारा रखी गई एक दर्जन से अधिक मांगों को भी जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है…वहीं सीएम सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे प्रदेश के हर समाज और हर वर्ग के लिए 24 घंटे खुले हैं।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में नौकरियों में पिछड़े वर्गों के आरक्षण में क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये वार्षिक कर दी गई है…इसके अलावा नौकरियो में पिछड़ा वर्ग ए और बी के बैकलॉग को प्राथमिकता के आधार पर भरने के निर्देश दे दिए गए है…केंद्र और प्रदेश सरकार ने दस साल के कार्यकाल में जितना लाभ ओबीसी वर्ग को दिया गया है उतना पूर्व की सरकार ने कभी भी नहीं दिया..इसके साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दस साल में ओबीसी वर्ग को पूरा मान-सम्मान देते हुए सभी वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी फैसले लिए है।
सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के हर वर्ग का समान रूप से विकास किया जा रहा है…सीएम सैनी सरकार में संत-महापुरुष सम्मान और विचार, प्रचार-प्रसार योजना भी शुरू की गई है..जिसके अंतर्गत संतों महापुरुषों की जयंतियों और शताब्दियां सरकारी तर्ज पर मनाने की पहल की है…सीएम ने कहा कि संत शिरोमणि नामदेव जी ने अपना पूरा जीवन समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में लगा दिया… उनका सम्पूर्ण जीवन मानव जाति के कल्याण को समर्पित रहा है..हमें भी नामदेव के जीवन से प्ररेणा लेकर और उनके बताए मार्ग पर चलते हुए काम करना चाहिए।