UP Sultanpur News: मानहानि के मामले में राहुल गांधी पर सुल्तानपुर दीवानी कोर्ट में सुनवाई
Hearing on Rahul Gandhi in defamation case in Sultanpur Civil Court
UP Sultanpur News: मानहानि के मामले में राहुल गांधी पर सुल्तानपुर दीवानी कोर्ट में चल रहे केस में अब 1 अक्टूबर को सुनवाई होगी। दरअसल, बार काउंसिल द्वारा आज सुल्तानपुर दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं की जांच के लिए मेडिकल कैंप लगवाया गया है, जिसके चलते आज अधिवक्ता कार्य से विरत हैं। दरअसल ये मामला करीब 6 साल पहले का है, जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह पर एक अपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने केस दर्ज करवाया है। इस मामले में राहुल गांधी ने 20 फरवरी को ही जमानत करवा ली थी और बीते 26 जुलाई को अपना बयान भी दर्ज करवा दिया था। फिलहाल एमपी एमएलए कोर्ट ने वादी मुकदमा विजय मिश्रा को मामले में साक्ष्य उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है। पिछली दो पेशियों से वे मौका मांग रहे थे, आज भी इसी मामले में सुनवाई होनी थी। लेकिन बार एसोसिएशन द्वारा दीवानी में अधिवक्ताओं की जांच के लिए मेडिकल कैंप लगवाया गया है जिससे वे कार्य से विरत हैं। बहरहाल अब इस मामले में 1 अक्टूबर को सुनवाई होगी।