ट्रेंडिंग

Delhi Weather Update: में मॉनसून से पहले फिर शुरू होगा लू का दौर, IMD ने जारी किए रिपोर्ट

Delhi Weather Update:

इन दिनों गर्मी(Summer) अपनी चरम सीमा पर है।भारत(Bharat) के कई हिस्सों में मौसम(Weather) ने तापमान को हाफ सेंचुरी(Half Century)  क्रॉस(Cross) भी कर दिया है ।  उत्तर भारत में प्रचण्ड गर्मी है। ऐसे में मौसम विभाग भी कई रेड अलर्ट(Red Alert) जारी करते रहते है।ऐसे में गर्मी(Summer) से निजात पाने के लिए हर किसी की आस  बारिश पर ही टिकी हुई है। अब मौसम(Weather) विभाग ने  दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों के लिए  पूर्वानुमान जारी किया  है। जिसमें दो दिन तक शाम (Evening) को आंधी तूफान के साथ  हल्की बारिश(Rain) होने की संभावना है। जिससे की मौसम में गिरावट देखने को मिलेंगी। साथ ही विभाग का कहना है कि दो दिनों तक मौसम समान्य ही रहेगा। जबकि दिन के समय गर्मी अपना प्रचण्ड रूप दिखा सकती है। जिसे की वातावरण में उमस हो जाएगी और लू होने की भी संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर(Delhi-NCR) में बीते दिन यानी 5 जून (5June) की शाम और रात को धूल भरी आंधी के साथ ही वतवारण में गरज के साथ बारिश हुई। इसके साथ ही तेज हवाएं चलना भी शुरू हुई जिससे तापमान में गिरावट महसूस हुई। दिल्ली में रात 8 बजे से 11 बजे के बीच तापमान में लगभग 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में लगभग आधी रात तक यह मौसम जारी रहा। सुबह-सुबह शहर में मध्यम ठंडी हवा चलती रही। हालांकि, गर्मी से ज्यादा राहत तो नही मिली।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button