लखनऊ: गत शुक्रवार को कानपुर में एक विशेष समुदाय से लोगो द्वारा गैर कानूनी रुप से बंद के आह्वान के दौरान की हिंसा को देखते हुए आज जुमे की नमाज को लेकर प्रदेश भर से संवेदनशील शहरों में हाई अलर्ट रहा। विशेष कर कानपुर विशेष सुरक्षा के इंतजाम रहे और यहां कल शाम से ही धारा 144 लागू कर दी गयी थी।
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने दावा किया कि कानपुर में आज हिंसा वाले इलाके में सुबह से ही ड्रोन कैमरे निगरानी की गयी और शहर के दूसरे संवेदनशील क्षेत्रों में भी ड्रोन कैमरों से पल-पल की स्थिति पर नजर रखी गयी। पूरे इलाके में सात ड्रोन कैमरे लगाये गये, जबकि सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पीएसी की 17 कंपनियों को तैनात किया गया था। सुरक्षा के लिहाज से कानपुर को चार जोन में बांटा गया।
ये भी पढ़ें-UP News: Mukhtar Ansari के बेटे ने अदालत में लगाई गुहार, पिता को जेल में मारने की हो रही साजिश
एडीजी लॉ एंड आर्डर का कहना है कि लखनऊ, कानपुर के अलावा अन्य संवेदनशील शहर अलीगढ, बरेली, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, सहारनपुर, उन्नाव में भी जुमे की नमाज के देखते हुए एक दिन पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दी गयी थी। जुमे की नमाज राज्य में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया था। इसके चलते जिला और पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से साथ रहा, जिससे सब जगह शांति का माहौल रहने का दावा किया गया है।