श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने रविवार को आतंकवादियों के संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का ए श्रेणी के आतंकवादी तालिब हुसैन को गिरफ्तार किया है। किश्तवाड से गिरफ्तार किये गये इस आंतकवादी का नाम तालिब हुसैन बताया गया है। तालिब हुसैन को हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े- ईस्लाम पर विवादित टिप्पणी करने पर भाजपा ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से किया सस्पेंड
हिजबुल मुजाहिदीन के इस कमांडर की गिरफ्तारी को सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। घाटी में इस आतंकवादी गुट के कम से कम तीन आतंकवादी सक्रिय बताये होने की जानकारी मिली है। जिससे अब उन तीनों को बारे में पुख्ता जानकारी की उम्मीद है। उम्मीद है कि सुरक्षा बलों को इस आतंकवादी से कड़ी पूछताछ में घाटी में सक्रिय अन्य आतंकवादी संगठनों और उनके नेटवर्क की जानकारी मिलने से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में मद्द मिल सकेगी।