Kunal Kamra Row Update: ‘मैं वहां 10 साल से नहीं रहा…’ मुंबई पुलिस के घर पहुंचने पर कुणाल कामरा का आया रिएक्शन
कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों उनका नाम विवादों की वजह से सुर्खियों में है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद उन्होंने मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर एक पोस्ट शेयर किया है। कामरा ने एक तस्वीर शेयर कर खुलासा किया कि पुलिस उनके घर पहुंची। वे वहां 10 साल से नहीं रहे हैं।
Kunal Kamra Row Update: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा बेबाकी से अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर कॉमेडी में राजनीतिक व्यंग्य करते और हर मुद्दे पर खुलकर टिप्पणी करते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट शो का एक वीडियो क्लिप यूट्यूब पर अपलोड किया था। इसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था। इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। अब इस मामले पर कॉमेडियन का नया पोस्ट आया है।
सोमवार को मुंबई पुलिस कुणाल कामरा के घर पहुंची। दरअसल, पूछताछ के लिए पेश न होने की वजह से अधिकारियों ने उनके खिलाफ यह कदम उठाया। कामरा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर इस घटना पर टिप्पणी की है।
पढ़े : कुणाल कामरा को बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर रोक, आज मुंबई में दर्ज करा सकते हैं बयान
कुणाल कामरा ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल कामरा ने एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट के जरिए कुणाल कामरा ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने खुलासा किया है कि अब वह पुराने पते पर नहीं रहते हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “ऐसे पते पर जाना, जहां मैं 10 वर्षों से नहीं रहा हूं, आपके समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है।”
ये भी पढ़े : मोदी का अगला उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा… मोदी के RSS मुख्यालय दौरे पर संजय राउत का बड़ा दावा
मुंबई पुलिस ने घर का किया दौरा
मीडिया ने मुंबई पुलिस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि पुलिस कामरा के घर पहुंची है।
कुणाल कामरा के पोस्ट के बाद इस पूरी घटना की चर्चा बढ़ गई है। ज्यादातर यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग कॉमेडियन को उनकी पोस्ट पर ट्रोल भी कर रहे हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
क्यों चर्चा में रहते हैं कुणाल कामरा?
कुणाल कामरा का नाम अक्सर विवादों से घिरा रहता है। कुणाल अपने बेबाक राजनीतिक व्यंग्य के लिए जाने जाते हैं। उनके कई स्टैंडअप शो और सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा किया है। वह राजनीति से लेकर समाज तक हर विषय पर अपने अंदाज में व्यंग्य करते हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि इस केस में क्या बड़ा अपडेट आता है। कामरा की पोस्ट पर पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं। यह भी जल्द ही पता चल जाएगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV