Sangeet Som Viral Video: ” पब्लिक के जूतों से पिटवाऊंगा” संगीत सोम के वायरल वीडियों ने मचाया बवाल!
"I will get you beaten with shoes by the public" Sangeet Som's viral video creates uproar!
Sangeet Som Viral Video: संगीत सोम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं जिसमें वे अधिकारियों को धमकाते नजर आ रहे हैं
उत्तर प्रदेश के सरधना से भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। हाल ही में संगीत सोम का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक अधिकारी को धमकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में संगीत सोम यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वायरल ऑडियो (viral audio) में उनकी आवाज है और अभी फोन पर तो कम धमकाया है, लेकिन अगर ठीक से काम नहीं करेंगे तो पब्लिक (public) के जूतों से पिटवाऊंगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 1-2 को छोड़ दें तो सभी भगवान क्षत्रीय मां के कोख से पैदा हुए हैं.
संगीत सोम (Sangeet Som) ने कहा, ‘मेरा एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुआ, तो मुझसे सवाल पूछा जाने लगा कि क्या मैंने अधिकारियों को धमकाया है? लेकिन, अगर मेरी जगह कोई दूसरा नेता होता तो वह कहता कि न तो वीडियो और न ही आवाज मेरी है। हालांकि, जब मेरे साथी पत्रकारों ने मुझसे इस बारे में पूछा तो मैंने स्वीकार किया कि मैंने उन्हें धमकाया था।
संगीत सोम (Sangeet Som) ने कहा, ‘मुझसे पूछा गया कि आपने उन्हें क्यों धमकाया? इस पर मेरा जवाब था कि अगर वे सही से काम और कानून का पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें जनता के जूतों से भी पिटवाऊंगा. मैं आप लोगों से यही कहूंगा कि कमजोर मत बनिए.’
भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने कहा, “जब समाज की बात आती है तो कुछ लोग सड़कों पर लाठी लेकर खड़े हो जाते हैं, लेकिन आप लोग अपने घरों में जाकर सो जाते हैं। मैं दावा कर सकता हूं कि आप साल के 365 दिन सोते रहे, लेकिन एक दिन जब संगीत सोम आपको याद करें तो आप हाथ में लाठी लेकर खड़े हो जाएं। यह बयान कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में दिया गया। अगर आपका नाम नहीं पुकारा गया तो मैं जवाबदेह हूं।”
2022 के चुनाव में हारे थे संगीत सोम
बता दें कि संगीत सोम के विवादित बयान लगातार सुर्खियों में रहते हैं. 2012 और 2017 में वे मेरठ (meerut) की सरधना विधानसभा सीट (Sardhana Assembly Seat) से विधायक रहे. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में उन्हें सपा नेता अतुल प्रधान ने हरा दिया.