UP Ghaziabad News: इंदिरापुरम क्षेत्र में रॉन्ग साइड आ रही बोलेरो पिकअप ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर
In Indirapuram area, a Bolero pickup coming from the wrong side hit a bike rider
UP Ghaziabad News: ग़ाज़ियाबाद थाने इंदिरापुरम क्षेत्र के कनावनी मधुबन मैरिज हाउस के पास बिलोरो पिकअप व अपाचे बाइक सवार मे जोरदार टक्कर लगी. टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए और बिलोरो पिकअप (Bolero Pickup) रोड के किनारे स्थित खंबे मे जा घुसा.
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद (gaziabad) थाना इंदिरापुरम चौकी कनावनी मधुबन मैरिज होम (Madhuban Marriage Home) के पास ज़ोरदार एक्सीडेंट हो गया अपाचे बाइक सवार ओर बोलोरो पिकअप का ज़ोरदार टक्कर हो गया. बोलोरो पिकअप रॉन्ग व ओवर लोड साइड आ रही थी बाइक सवार की मौके पर ही मौत मौके पर पुलिस जांच में जुटी.
आसपास खड़े लोगों ने बताया कि बोलोरो पिकअप (Bolero Pickup) गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि वह ओवरलोड (overload) होने के कारण अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड से आ रहा था इसके पश्चात अपाचे बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद स्थानीय पुलिस (up police) मौके पर मौजूद बोलोरो पिकअप गाड़ी व चालाक को कब्जे में लिया गया है.
रॉन्ग साइड आ रही बोलेरो पिकअप गाड़ी को नगर निगम द्वारा ब्लैक लिस्ट किया गया था इसके बावजूद भी यह अवैध तरीके से तेजी गति से आ रहा था. इसके बाद गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर अपाचे सवार बाइक युवक से टकरा गई .