UP Sambhal News: सम्भल में कार सवारों ने दिया फिल्मी अन्दाज में घटना को अन्जाम
In Sambhal, car riders executed the incident in a filmy style
UP Sambhal News: ग्रामीणो को गुडंई बल पर खिड़कियों पर लटकाकर का दवंग घसीटते हुए रोड पर ले गए, जिसकी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी और फिल्मी अंदाज में तेज रफ्तार से बीच सड़क पर छोड़ दिया।
यूपी के सम्भल थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव गुमथल मे ताराचंद्र पुत्र बिहारी प्रजापति के यहां पर नामकरण का कार्यक्रम था। कार्यक्रम को कुशल शांतिपूर्वक सभी लोग एकजुट होकर कर रहे थे कि शाम को कार्यक्रम में डीजे बजाने गाने का काम हो रहा था। जरगांव की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार डीजे के समीप रुकी तो उसमें से युवक उतरे और वह भी डांस करने लगे। डांस कर रहे युवकों का गांव वालों ने विरोध किया तो वह नहीं माने लेकिन थोड़ी देर बाद वह अपनी कार में बैठ गए और फिल्मी अंदाज में कार के बराबर में खड़े रूप किशोर व विनय कुमार को कार सवार युवको ने अंदर की ओर खींच लिया। उन्होंने गाड़ी की रफ्तार को तेज कर दी जिससे दरवाजे पर लटका कर ले जा रहे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हालांकि दोनों घायल को नरौली सीएससी में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही मौके पर पहुंची थाना बनियाठेर की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन अपराधी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। हालांकि थाना बनिया ठेर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।