IND vs ENG 2nd ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच (India vs England) दूसरा एकदिवसीय मैच आज लॉर्ड्स के मैदान (Lord’s Cricket Ground) पर खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगा जबकि मेजबान की निगाहें इसे जीतकर सीरीज जीतने की उम्मीदों को बचाए रखने पर होगी। पहले मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह हराने वाली भारतीय टीम दूसरे मैच में भी शानदार जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाने की पूरी कोशिश करेगी.
लॉर्डस में होने वाला मुकाबला डे नाईड है और बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इसलिए उम्मीद है कि दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें : विराट पर लटकी तलवार! कौन लेगा प्लेइंजी-11 में उनकी जगह, ये दो खिलाड़ी हैं पहली पसंद
हम आपको बता दें कि दूसरे वनडे में भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन के साथ साथ एकबार फिर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सबकी, निगाहें बनी होंगी. रोहित शर्मा ने पहले मुकाबले में शानदार 76 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी कर ली है जो इंग्लैंड के लिए अब बड़े खतरनाक साबित हो सकते है तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने पहले मैच में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पटक कर रख दिया। इसलिए दूसरे मुकाबले में भी उनपर टीम इंडिया और फैंस की नजरे बनी रहेंगी.
ये हो सकती हैं प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.