IND vs SA Final: भारत ने फिर तोड़ा दक्षिण अफ्रीका का सपना, इस बार छीना अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का खिताब
अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच खेला गया। टीम इंडिया ने यह मैच जीतकर लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
IND vs SA Final: करीब दो हफ्ते के रोमांचक मुकाबलों के बाद अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 की चैंपियन मिल गई है। इस बार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमें मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बायुमास ओवल स्टेडियम में आमने-सामने हुईं। इस मैच में भारतीय टीम ने बेहद आसानी से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया। बता दें, भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले साल 2023 में भी टीम इंडिया चैंपियन बनी थी।
पढ़े : दिल्ली के आरके पुरम में पीएम मोदी की रैली
भारत ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीता
निक्की प्रसाद की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी यादगार रहा था। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा और खिताब अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके। पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 82 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए मीके वान वूर्स्ट ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। उनके अलावा जेम्मा बोथा ने 16 और फेय काउलिंग ने 15 रन बनाए।
वहीं भारत की तरफ से गोंगडी त्रिशा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। गोंगडी त्रिशा ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और 3 विकेट लिए। उनके अलावा वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुनिका सिसोदिया ने भी 2-2 विकेट लिए। शबनम शकील भी 1 बल्लेबाज का विकेट लेने में सफल रहीं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
टीम इंडिया ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
टीम इंडिया को फाइनल मैच जीतने के लिए 83 रनों का लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का काफी आसानी से पीछा किया। इस दौरान सलामी बल्लेबाज गोंगडी त्रिशा और कमलिनी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 36 रन जोड़े। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीत लिया। बता दें, पिछले साल पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल में भी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हुई थीं। तब भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
ऐसा रहा था अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में प्रदर्शन
अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 में टीम इंडिया ने एकतरफा खेल दिखाया। इसकी शुरुआत उन्होंने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर की। इसके बाद भारतीय टीम ने मलेशिया को 10 विकेट से हराया और फिर श्रीलंका को 60 रन से हराया। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से और स्कॉटलैंड के खिलाफ 150 रन से जीत दर्ज की। फिर सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। अब फाइनल भी उन्होंने आसानी से जीत लिया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV