उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

India-Nepal Border: ग्वारीफांटा बॉर्डर पर चीनी नागरिक अवैध रुप से भारत में प्रवेश करते पकड़ा

नेपाल राष्ट्र की चीन से बढ़ती नजदीकी के बीच खुली भारत-नेपाल सीमा पर इस तरह से भारत-नेपाल सीमा पर किसी चीनी नागरिक (Chinese Citizen) पकड़ा जाना चिंता का विषय हैं। हालांकि भारतीय सुरक्षा बल की सतर्कता से चीनी नागरिक सीमा पार करने का प्रयास करते पकड़े जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है।

लखनऊ। यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी के भारत-नेपाल सीमा (India-Nepal Border)के ग्वारीफांटा बॉर्डर पर एक चीनी नागरिक को पकड़ा गया है। वह अवैध रुप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बीएसएफ (Border Security Force) सशस्त्र सुरक्षा बल (SSB) की चैकिंग के दौरान उसे धर दबोचा।


नेपाल राष्ट्र की चीन से बढ़ती नजदीकी के बीच खुली भारत-नेपाल सीमा पर इस तरह से भारत-नेपाल सीमा पर किसी चीनी नागरिक (Chinese Citizen) पकड़ा जाना चिंता का विषय हैं। हालांकि भारतीय सुरक्षा बल की सतर्कता से चीनी नागरिक सीमा पार करने का प्रयास करते पकड़े जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है।

यह भी पढेंः Kanpur fire accident: कानपुर अग्निकांड पर पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने दिया शर्मनाक बयान


स्थानीय पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सूत्रों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल द्वारा चीनी नागरिक से पूछताछ के बाद गौरीफंटा पुलिस को सौंप दिया गया है। पूछताछ में चीनी नागरिक ने अभी भारत में प्रवेश का कारण नहीं बता सका है। माना जा रहा है कि चीनी नागरिक को किसी विशेष मुहिम के तहत भारत में भेजा जा रहा था। भारतीय एजेंसी पकड़े गये चीनी नागरिक से पूछताछ में जुटी हैं।


गौरीफंटा पुलिस ने फिलहाल इस संबंध में कोई भी अधिकृत जानकारी देने से इंकार किया है। खुफिया विभाग के अधिकारियों ने चीनी नागरिक को अपनी कब्जे में लेकर उसका जीवन इतिहास पता लगा रही हैं, ताकि उनका भारत आने का मकसद का पता लगाया जा सके।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button