India Vs Srilanka One Day: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच हुआ टाई, रोहित ने इसे ठहराया जिम्मेदार ?
India Vs Srilanka One Day: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। जिसकी वजह से मुकाबला टाई हो गया। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए, श्रीलंका के लिए Dunith ने बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए…तो वहीं निशांका ने 56 रनों की शानदार पारी खेली। भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल ने 10 ओवर में 2 विकेट लिए और 33 रन खर्च किए। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 8 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट लिए… ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 4 ओवर में 1 विकेट लिया।
भारतीय टीम की शुरूआत तो धमाकेदार हुई…लेकिन मुकाबला नहीं जीत पाई। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 58 रन बनाए….अक्षर पटेल ने 33 रनों की आतिशी पारी खेली….टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल ने 43 गेंदों में 31 रन बनाए।
शुभमन गिल ‘विराट’ पारी खेलने में नाकामयाब!
टीम इंडिया के वाइस कप्तान शुभमन गिल ने 35 गेंदों में 16 रन बनाए…विराट कोहली ने 32 गेंदों में 24 रन की पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर 5 रन बनाकर आउट हो गए….श्रेयस अय्यर 23 गेंदों में 23 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। हालांकि अंत में दुबे ने जरूर 25 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो सकी।
क्या बोले रोहित शर्मा ?
मुकाबला टाई होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये मुकाबला हम जीत सकते थे…लेकिन बल्लेबाजों की गलती की वजह से हम मुकाबला हार गए। टीम इंडिया के अंत के बल्लेबाज एक रन नहीं बना सके।