इंटरनेशनल न्यूज़ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

India Water Strike On Pak: ’भारत की ‘वॉटर स्ट्राइक’ से पाकिस्तान में हाहाकार, IRSA ने खुद मानी जल संकट की बात

India Water Strike On Pak: भारत की ‘वॉटर स्ट्राइक’ ने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है। सिंधु जल समझौते को निलंबित करने और चिनाब नदी का पानी रोकने के भारत के फैसले से पाकिस्तान में जल संकट की आशंका गहरा गई है। खुद पाकिस्तान के सिंधु नदी प्रणाली प्राधिकरण (IRSA) ने मान लिया है कि खरीफ सीजन के शुरुआती दिनों में देश को पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ सकता है।

India Water Strike On Pak: भारत की ‘वॉटर स्ट्राइक’ ने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है। सिंधु जल समझौते को निलंबित करने और चिनाब नदी का पानी रोकने के भारत के फैसले से पाकिस्तान में जल संकट की आशंका गहरा गई है। खुद पाकिस्तान के सिंधु नदी प्रणाली प्राधिकरण (IRSA) ने मान लिया है कि खरीफ सीजन के शुरुआती दिनों में देश को पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ सकता है।

IRSA की सलाहकार समिति की बैठक में भारत की कार्रवाई पर गंभीर चिंता जाहिर की गई। समिति ने माना कि अगर स्थिति जल्द नहीं सुधरी, तो आने वाले महीनों में पाकिस्तान के खेत और नदियां दोनों सूख सकते हैं। IRSA ने पानी के भंडारण को लेकर साझा रणनीति अपनाने का फैसला किया है।

RBI News: 100 और 200 रुपये के नोट पर आरबीआई का बड़ा फैसला

IRSA ने मानी सच्चाई

IRSA अध्यक्ष मुहम्मद शब्बीर की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद बयान जारी कर कहा गया कि, “10 जून तक चलने वाले खरीफ सीजन की शुरुआत में पाकिस्तान को 21 फीसदी पानी की कमी हो सकती है।” यह बात तब कही गई जब चिनाब नदी का प्रवाह सामान्य स्तर पर है। बैठक में यह भी तय हुआ कि अगर प्रवाह में और गिरावट आती है, तो हालात की पुनः समीक्षा की जाएगी।

सिंधु नदी भी बनी निशाना, झेलम पर अगला वार तय

भारत ने बगलिहार डैम के गेट बंद कर चिनाब का बहाव 90% तक कम कर दिया है। अब अगला कदम झेलम नदी का प्रवाह रोकने की तैयारी का है, जिसके लिए किशनगंगा डैम को सक्रिय किया जा रहा है। भारत के इन कदमों से पाकिस्तान के सिंचाई तंत्र को गहरा झटका लग सकता है।

Pregabalin Tablet: 30 जून तक इस दवाई पर लगी पाबंदी! जारी हुए कड़े निर्देश

पाकिस्तान को पानी-पानी करने की तैयारी

IRSA की रिपोर्ट के अनुसार, 11 जून से लेकर सितंबर तक चलने वाले खरीफ सीजन में भी पानी की 7 फीसदी कमी हो सकती है। यदि भारत ने झेलम का बहाव भी सीमित किया, तो सिंधु नदी प्रणाली पूरी तरह चरमरा सकती है। समिति ने एक ‘संयुक्त जल उपयोग योजना’ तैयार करने पर जोर दिया है ताकि उपलब्ध पानी का विवेकपूर्ण इस्तेमाल हो सके।

Punjab-Haryana Water Dispute: पंजाब का हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने से इनकार, पंजाब विधानसभा में…

सिंधु जल समझौता निलंबित,

पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया। 1960 में हुआ यह समझौता पाकिस्तान की जल जीवन रेखा माना जाता है। पाकिस्तान की 90% से ज्यादा खेती और 21 करोड़ से अधिक आबादी सिंधु और इसकी सहायक नदियों पर निर्भर है। भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान को “बूंद-बूंद” के लिए तरसने का खतरा है।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

News Watch India Digital Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button