करियरन्यूज़

Indian Railway News: खुशखबरी! 1 नवंबर से रेलवे करेगा यें बड़े बदलाव, यात्रियों को होगा फायदा

Indian Railway News: Good news! Railways will make these big changes from November 1, passengers will benefit

Indian Railway News: रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियम में बदलाव किया है। अब आप 120 दिन के बजाय 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकते हैं। रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) कर दी गई है।

ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियमों में बदलाव किया है। अब 120 दिन पहले की जगह 60 दिन पहले टिकट बुक किया जा सकेगा। रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) कर दी गई है। यह व्यवस्था 1 नवंबर से लागू होगी। हालांकि ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा पहले से ही कम है। साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा।

अब तक की व्यवस्था के मुताबिक यात्री चार महीने पहले ही अपनी सीट रिजर्व करवा सकते हैं। तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा की तिथि से एक दिन पहले की जा सकती है। तृतीय श्रेणी एसी और इससे ऊपर की श्रेणी के लिए आरक्षण प्रतिदिन प्रातः 10 बजे के बाद खुलता है, जबकि स्लीपर श्रेणी के लिए तत्काल आरक्षण प्रातः 11 बजे खुलता है। हालांकि, अगर टिकट 1 नवंबर से पहले ही बुक हो चुके हैं, तो एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का उन बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस घटनाक्रम के बाद दोपहर 14:20 बजे IRCTC के शेयर 2.2% गिरकर 867.60 रुपये पर आ गए। IRCTC हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक करता है।

कब बढ़ा था पीरियड

1 अप्रैल, 2015 तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 60 दिन था। लेकिन तब सरकार ने इसे बढ़ाकर 120 दिन कर दिया था। इसके पीछे तर्क दिया गया था कि इससे दलाल हतोत्साहित होंगे क्योंकि इसमें ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। हालांकि विपक्ष का दावा था कि रेलवे ने अपनी इनकम बढ़ाने के लिए ऐसा किया है। इससे रेलवे को अतिरिक्त 60 दिनों के लिए ब्याज के साथ-साथ कैंसिलेशन पर भी ज्यादा कमाई होगी।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button