IPL 2023: IPL यानी क्रिकेट का महाकुंभ, जिसका शेड्यूल जारी हो चुका है औऱ इशी के साथ अब IPL प्रेमियों का इंतजार भी खत्म हो चुका है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। अब साफ हो चुका है कि इस बार आईपीएल का आगाज 31 मार्च को होगा. इसी के साथ ही आईपीएल 2023 पहला मैच हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइन्स और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा
आईपीएल 2023 सीजन का ओपनिंग मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा औऱ इस टूर्नामेंट में करीब 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। बताते चलें कि आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स ने खिताब जीता था इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को पटखनी दी थी (IPL 2023)
ये भी पढ़ें- इंडिया की ये स्टार खिलाड़ी हुई ऑक्शन में मालामाल, विराट कोहली की टीम ने करोड़ में खरीदा
31 मार्च से 2 अप्रैल तक के शेड्यूल
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स, 31 मार्च
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स, 1 अप्रैल
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स, 1 अप्रैल
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स, 2 अप्रैल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस, 2 अप्रैल
आईपीएल (IPL 2023) का शेड्यूल जारी होने से क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं औऱ जल्द मैचों के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इश बार टूर्नामेंट में कुल 70 लाग खेले जाएंगे वहीं 21 मई तक ग्रुप स्टेज के मैच होंगे औऱ अगर बात खिताबी मुकाबले की करें तो IPL का खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा.