IPL 2025 Opening Ceremony: श्रद्धा कपूर से वरुण धवन तक… IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में कौन- कौन करेंगे परफॉर्म, यहां जाने सारी डिटेल
आईपीएल 2025 22 मार्च यानि शनिवार से शुरू होने जा रहा है. बदलते साल के साथ आईपीएल और भी भव्य होता जा रहा है. कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में ओपनिंग सेरेमनी होगी. आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी, जो क्रिकेट एक्शन शुरू होने से पहले ही शो का लुत्फ़ उठाने के लिए तैयार हैं.
IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरु होगा। इस सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में वरुण धवन से लेकर श्रद्धा कपूर तक कई फिल्मी सितारे परफॉर्मेंस देंगे।
पढ़ें : दिल्ली कैपीटल्स ने अचानक इस दिग्गज क्रिकेटर को बनाया Vice Captain
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से अब भारतीय फैंस में IPL का खुमार जोरों पर हैं और हो भी क्यों ना। IPL के 18वें सीजन यानी IPL 2025 को शुरु होने में बस 4 दिन का समय बचा है। IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है।
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस लीग में चार चांद लगाने का काम करेगी ओपनिंग सेरेमनी जो हर साल होती है। हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में सेलिब्रिटीज का मेला देखने को मिल सकता है।
पढ़ें : विराट कोहली का खुलासा, इस दौरे की असफलता ने तोड़ा मेरा मनोबल, फिर ऐसे की वापसी
श्रद्धा कपूर दे सकती है परफॉर्मेंस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में जो बॉलीवुड सितारे परफॉर्म करने वाले वाले हैं उनकी लिस्ट में सबसे पहला नाम श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का है। बीते साल यानी 2024 में श्रद्धा और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री-2’ ने धमाकेदार कमाई की थी। ऐसे में एक्ट्रेस को इंडियन प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने का मौका मिल सकता है।
वरुण धवन भी बांधेगे समां
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में श्रद्धा कपूर अपने ‘बिक्की’ उर्फ राजकुमार राव के साथ नहीं, बल्कि अपने बचपन के क्रश वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ परफॉर्म कर सकती हैं। ये दोनों बॉलीवुड स्टार्स ‘स्ट्रीट डांसर’ और एबीसीडी 2 में साथ काम कर चुके हैं। श्रद्धा और वरुण धवन की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। ऐसे में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में दोनों को साथ में परफॉर्म करते हुए देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अरिजीत सिंह भी होंगे ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा
श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के अलावा अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिल पर राज करने वाले अरिजीत सिंह (Arijit Singh Song) भी ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेर सकते हैं। इससे पहले भी वो आईपीएल 2023 और वर्ल्डकप 2023 के उदघाटन समारोह में परफॉर्म कर चुके हैं। आईपीएल 2025 का ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV