IPL 2025: मुम्बई इंडियंस होमग्राउंड पर खोलेगी जीत का खाता? शाम 7.30 बजे देखें एमआई बनाम केकेआर का मुकाबला
आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के अपने पहले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में आज उसकी नजरें अपने होम ग्राउंड पर मैच अपने नाम कर जीत का खाता खोलने पर होंगी.
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 12 वा मैच मुम्बई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुम्बई लगातार दो मैच गंवाने के बाद अपने होम ग्राउंड पर जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी
IPL 2025 का 12 वा मैच मुम्बई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुम्बई लगातार दो मैच गंवाने के बाद अपने होम ग्राउंड पर जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इससे पहले टीम को चेन्नई और गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अगर केकेआर की बात करें तो टीम ने दो मैच खेले हैं, जिसमें में उसे एक में जीत जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा।
हेड टू हेड मुकाबले
मुम्बई इंडियंस और केकेआर के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं। 23 मैचों में एमआई ने जीत दर्ज की है, जबकि 11 मैचों में कोलकाता को जीत मिली है। वानखेड़े स्टेडियम पर मुम्बई का पलड़ा भारी को नजर आता है। इस मैदान पर दोनों के बीच कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 7 मैच मुम्बई ने जीते हैं, कोलकाता सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है।
पढ़ें : मुहम्मद अब्बास ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, हार्दिक पंड्या का वनडे वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
दोनों टीमों के ये खिलाड़ी हैं टाॅप स्कोरर
मुम्बई इंडियंंस के सूर्यकुमार यादव ने दो मैचोंं में 77 रन बनाए हैं, जबकि विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट लिए हैं। वहीं अगर केकेआर की बात करें तो क्विंटन डी कॉक 101 रन बनाकर टाॅप स्कोरर हैं जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए हैं।
वानखेडे़ की पिच रिपोर्ट
इस मैदान पर जमकर रन बरसते हैं। ये पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां अब तक IPL के 116 मैच खेले गए हैं। 54 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 62 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज।
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV