चंडीगढ: पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीरेश कुमार भरवा ने शुक्रवार को कहा कि तीन दिन पूर्व मोहाली के इंटेलिजेंस ब्यूरो के कार्यालय में हुए ब्लास्ट में आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल की साजिश सामने आयी है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने एक महिला सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डीजीपी वीरेश कुमार भरवा ने प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों को बताया कि मोहाली ब्लास्ट मामले में अब तक कुल मिलाकर छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें महिला बलजीत कौर, बलविंदर रेंदा, जगदीप कांगर, कवंर बाथ, आनंददीप सोनू और निशांत सिंह को गिरफ्तार किया है। निशांत सिंह की फरीदकोट पुलिस द्वारा पहले ही दूसरे मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है, इसलिए उसकी गिरफ्तारी इस मामले में गिनी जा रही है।
ये भी पढ़े- Phone Tapping Case: सीएम अशोक गहलोत के OSD को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस
डीजीपी भरवा ने बताया कि चढत सिंह ने बलविंदर सिंह को एके-47 उपलब्ध करायी थी, जिसमें महिला बलजीत कौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। उन्होने बताया कि इस हमला का मास्टर माइंड लखवीर सिंह लांडा है। वह पंजाब के तरनतारन को रहने वाला है, लेकिन वह 2017 में पंजाब को छोड़कर कनाडा में शिफ्ट हो गया था। वह कनाडा से आईएसआई के संपर्क में है और पंजाब में देश विरोधी गतिविधियों की साजिशें रचता रहता है। भरवा ने कहा कि पुलिस की रडार पर बिहार के रहने वाले नसीम आलम और सरफराज भी हैं, लेकिन इन दोनों को अभी गिफ्तार नहीं किया गया