Sliderबॉलीवुडमनोरंजन

Jaat Box Office Collection: सनी देओल की ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर कमाल, 33 दिन बाद भी कर रही तगड़ी कमाई

सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और अब तक 33 दिन पूरे कर चुकी है। इस दौरान फिल्म ने भारत में कुल 89.92 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि फिल्म अभी अपना 100 करोड़ रुपये का बजट पार नहीं कर पाई है, लेकिन यह सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

Jaat Box Office Collection: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल की फिल्म जाट को रिलीज हुए 33 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में डटी हुई है। एक ओर जहां नई-नई बड़ी फिल्में लगातार थिएटर्स में दस्तक दे रही हैं, वहीं सनी देओल की ये फिल्म टिके रहकर रोज लाखों रुपए की कमाई कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म अब सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को रिलीज हुए 33 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में डटी हुई है। एक ओर जहां नई-नई बड़ी फिल्में लगातार थिएटर्स में दस्तक दे रही हैं, वहीं सनी देओल की ये फिल्म टिके रहकर रोज लाखों रुपए की कमाई कर रही है।

Tabu Highest Earning Films: 32 करोड़ के बजट में तब्बू की फिल्म ने मचाया धमाल, कमा लिए 438 करोड़!

सनी देओल के करियर

दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म अब सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।हालांकि फिल्म अब तक अपना पूरा बजट नहीं निकाल सकी है, लेकिन जितना कलेक्शन हो चुका है, वह इसे एक हिट की दिशा में जरूर ले जा रहा है। 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी ‘जाट’ को अब अपनी लागत वसूलने के लिए करीब 11 करोड़ रुपए और चाहिए।

33वें दिन भी हुई कमाई

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने अब तक भारत में कुल 89.92 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के 33वें दिन भी फिल्म ने 1 लाख रुपए की कमाई की है। कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, 32वें दिन तक फिल्म का कलेक्शन 89.91 करोड़ था। इस आंकड़े से साफ है कि फिल्म भले ही धीमी रफ्तार से चल रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर लगातार बनी हुई है।

Ajay Devgan Son Yug: अजय देवगन के बेटे युग की फिल्मी पारी की शुरुआत हॉलीवुड से, ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ में देंगे आवाज

अभी और करना होगा कलेक्शन

गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए है। यानी ‘जाट’ को लागत निकालने के लिए अब भी 10.08 करोड़ रुपए और कमाने होंगे। 16 मई को कुछ नई फिल्मों की रिलीज से इसके कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

सनी देओल की टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में

  1. गदर 2 – 525.50 करोड़ रुपए
  2. जाट – 89.91 करोड़ रुपए (अब तक)
  3. गदर: एक प्रेम कथा – 76.88 करोड़ रुपए
  4. यमला पगला दीवाना – 55 करोड़ रुपए
  5. बॉर्डर – 39.45 करोड़ रुपए
  6. यमला पगला दीवाना 2 – 36.8 करोड़ रुपए
  7. सिंह साब द ग्रेट – 36 करोड़ रुपए
  8. द हीरो: द लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई – 26.22 करोड़ रुपए
  9. इंडियन – 24.21 करोड़ रुपए
  10. अपने – 22.06 करोड़ रुपए

Sitaare Zameen Par Trailer: ‘टूटते सितारों’ की उम्मीद बने आमिर खान, देखिए Sitaare Zameen Par का इमोशनल ट्रेलर

आगे क्या है सनी देओल के पास?

सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘जाट’ के बाद उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम किरदार निभाएंगे। इसके अलावा सनी ‘रामायण पार्ट 1’, ‘रामायण पार्ट 2’ और ‘लाहौर 1947’ जैसी फिल्मों का हिस्सा भी हैं। इतना ही नहीं, वो एक साउथ इंडियन फिल्म में भी नजर आएंगे, जिससे उनके फैंस को कई सरप्राइज मिलने वाले हैं।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Entertainment Desk News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button