Sliderराजस्थानराज्य-शहर

Jaipur: विद्याधर नगर में धर्म की छाया में मौत! कथा स्थल की लापरवाही ने ली मजदूर की जान

जयपुर के विद्याधर नगर में 1-7 मई तक आयोजित “शिव महापुराण कथा” के बाद की लापरवाही ने एक जान ले ली। 8 मई को श्रमिक दिनेश कथा स्थल पर लटक रही रस्सियों में फंसकर मोटरसाइकिल से गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। धार्मिक आयोजन के बाद की सुरक्षा अनदेखी इस हादसे का कारण बनी।

Jaipur: एक धार्मिक आयोजन, जो आस्था और भक्ति का प्रतीक होना चाहिए था, वह अब एक दर्दनाक हादसे और गहरी लापरवाही का प्रतीक बन गया है। विद्याधर नगर में 1 से 7 मई तक आयोजित “शिव महापुराण कथा” के समापन के बाद हुई घोर लापरवाही के चलते 8 मई को एक श्रमिक की जान चली गई। मृतक दिनेश अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे जब कथा स्थल पर लटक रही रस्सियों में उलझकर वह गिर पड़े — और वहीं उनकी मौत हो गई।

धार्मिक आयोजन या मौत का मंच? FIR में उड़े आयोजकों के होश

मामले की गंभीरता को देखते हुए आज विद्याधर नगर थाने में आयोजकों अनिल संत और राजन शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। शिकायत बलराम जाखड़, महेश मावलिया, नरेंद्र चौधरी और भवानी सिंह शेखावत द्वारा BNSS की धारा 105 (पूर्व में IPC 304 – गैरइरादतन हत्या), 118(1), और 61(2A) के तहत दर्ज कराई गई।

शिकायतकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि अनिल संत ने कथित रूप से करोड़ों रुपये का चंदा इकट्ठा किया, जिसमें से ₹1,51,000 नकद शिकायतकर्ताओं द्वारा दिया गया, जिसकी कोई रसीद तक नहीं दी गई।

Rajasthan Crime News: ‘कागजों में कानून, जमीन पर माफिया’- राजस्थान में शासन या जंगलराज?

सुरक्षा नहीं, मौत की खुली दावत!

कथा के समापन के बाद मंच और ढांचों को हटाने में की गई लापरवाही, और खुले में लटकती जानलेवा रस्सियों ने यह हादसा संभव बनाया। यह महज एक भूल नहीं, बल्कि एक श्रमिक की जान की कीमत पर हुई संगीन लापरवाही है।

पहले भी विवादों में घिरे रहे हैं अनिल संत

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि अनिल संत पर पूर्व में भी कई जमीन घोटालों और धोखाधड़ी के मामले लंबित हैं। धार्मिक आयोजनों की आड़ में जनता से पैसे इकट्ठा करना और उसका कोई लेखा-जोखा न देना उनकी आदत में शुमार बताया गया है।

Rajasthan News: श्री धाकड़ महासभा युवा संघ की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान, विक्रम सिंह धाकड़ बने राष्ट्रीय प्रवक्ता

पुलिस कार्रवाई शुरू, जनता में उबाल

पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है और आरोपियों को नोटिस भेजने की तैयारी में है। वहीं, स्थानीय समाज और नागरिक संगठनों में इस घटना को लेकर जबरदस्त रोष है। सभी ने एक स्वर में मांग की है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

Jaipur News: 1000 रुपये की रिश्वत में रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी अशोक कुमार, ACB ने किया गिरफ्तार

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

News Watch India Digital Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button