Jaipur News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, पुष्पांजलि कार्यक्रम और सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई।
Jaipur News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, पुष्पांजलि कार्यक्रम और सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों, विधायकों, वरिष्ठ नेताओं समेत विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पढ़ें : महाकुंभ हादसे के बाद एक्शन में योगी सरकार , किए 5 बड़े बदलाव
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के जरिए देश को स्वतंत्रता दिलाई, लेकिन आज सत्ता में बैठे लोग उनकी विचारधारा से भटक चुके हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर देश में नफरत फैलाने और लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
डोटासरा ने महाकुंभ में अव्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए और भाजपा नेताओं पर वहां सिर्फ दिखावे के लिए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है और पंचायती राज चुनाव लगातार टाले जा रहे हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सर्वदलीय बैठक में उपस्थित नेताओं ने एकमत होकर महात्मा गांधी की विचारधारा को मजबूत करने और लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। डोटासरा ने कहा कि कांग्रेसजन गांधीजी के मार्ग पर चलते हुए अहिंसात्मक आंदोलन के जरिए जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेंगे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV