क्राइम

Jammu Kashmir News: आतंकियों को चुन-चुन कर मार रही सेना, एक्शन में 200 बख्तरबंद गाड़ियां!

Jammu Kashmir News: देश के दुश्मनों की अंतिम यात्रा की पूरी तैयारी हो चुकी है… खुफिया एजेंसियां आतंकियों की कुंडली खंगाल चुकी है। जानकारी के मुताबिक ये आतंकी कश्मीर के राजौरी, पुंछ और कठुआ में मुख्य रूप से सक्रीय हैं, इनका प्लान पाकिस्तान के इशारों पर घाटी को दहलाने का हैं। खुफिया जानकारी के मुताबिक करीब 40 ऐसे आतंकी हैं जो कश्मीर में सक्रीय हैं और 2-3 के गुट बनाकर घात लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये आतंकवादी, पाकिस्तान की सेना के विशेष सेवा समूह के पूर्व सदस्य हैं। दरअसल आपको बता देंकि घाटी में सेना एक्शन मोड में है..सेना की करीब 200 बख्तरबंद गाड़ियों लगातार आतंकियों को मौत की नींद सुलाने का काम कर रही है।


भारतीय सुरक्षाबल इन्हें ठिकाने लगाने के लिए तैयारी में जुटी है.. क्या वो तरीके हो सकते हैं जिससे पाकिस्तानी आतंकियों को साफ किया जाए। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि आतंकवाद अंतिम सांस ले रहा है। जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकवाद अंतिम सांस ले रहा है और इसने हमारे पड़ोसी (आतंक के निर्यातक को) हताश कर दिया है।
आपको बता दें कि 9 जून ये वो तारीख है…जब से पाकिस्तान की ओर से आतंकी भेजे जा रहे हैं। जिनका मकसब नापाक मंसूबों को अंजाम देना है। ये आतंकी कश्मीर की खूबसूरत वादियों को बदरंग करने के इरादे से लगातार हिंदुस्तान में आ रहे हैं। लेकिन सुरक्षाबल चुन-चुन को इन्हें 72 हूरों के पास भेजने में देरी नहीं लगा रहा हैं। खास बात ये भी है कि इसके लिए ENEMY’S AGENT ACT के तहत आतंकियों के मददगारों पर भी कार्रवाई पर भी विचार हो रहा है


आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक आतंकवादी चीन में तैयार हुए अल्ट्रासेट का इस्तेमाल दूरसंचार के लिए कर रहा है। इससे नियंत्रण रेखा के पार से होने वाली घुसपैठ और शहरों तथा गांवों के बाहरी इलाकों में आतंकवादी मौके की फिराक में हैं

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button