Jaya Bhattacharya:’क्योंकि सास भी…’ की मशहूर एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं- 7 साल तक नहीं बढ़ा एक रुपया भी
टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे पॉपुलर शो में काम करने वाली जया ने बताया कि उन्हें शुरुआती दिनों में सिर्फ 1000 रुपये फीस मिलती थी और 7 साल तक उनकी सैलरी में एक भी रुपया नहीं बढ़ा। उन्होंने टीवी इंडस्ट्री की इस सच्चाई को बेहद दर्दभरे लहजे में बयां किया।
Jaya Bhattacharya: टेलीविजन के इतिहास में मील का पत्थर माने जाने वाले शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर नए अंदाज में दर्शकों के सामने लौट आया है। इस आइकॉनिक शो ने ना सिर्फ कहानी में क्रांति लाई, बल्कि कई चेहरों को घर-घर की पहचान दिलाई। शो के रीबूट से फैन्स की पुरानी यादें ताज़ा हो गई हैं।
लेकिन जहां इस शो की वापसी उत्साह लेकर आई है, वहीं इसकी परछाई में छुपा एक बड़ा दर्द सामने आया है। शो में ‘पायल पारीख’ का निगेटिव किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जया भट्टाचार्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है कि 7 साल तक उन्हें बेहद कम मेहनताना दिया गया, और फीस में कभी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
जया भट्टाचार्य का बड़ा खुलासा
एक इंटरव्यू में जया भट्टाचार्य ने बताया कि “मैं उस शो की सबसे अंडरपेड एक्टर थी। मेरा पैसा कभी भी नहीं बढ़ाया गया था। सिर्फ एक बार ऐसा हुआ जब मैंने अपनी फीस बढ़ाने की बात की थी, क्योंकि मेरे साथ वालों को हर दिन की फीस 2000 रुपए तक मिल रही थी और मुझे सिर्फ 1000 रुपए मिल रहे थे, जिससे मेरा ईगो हर्ट हो गया था।”
उन्होंने आगे कहा, “उसके बाद मैंने कभी भी फीस बढ़ाने के लिए बात नहीं की और 7 साल तक मेरी फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया।”
क्या बाकी कलाकारों को मिला फायदा?
जब एंकर ने सवाल किया कि क्या बाकी एक्टर्स की फीस भी बढ़ी थी, तो जया भट्टाचार्य ने बेझिझक जवाब दिया “हां, तभी तो वे लोग आज कहां से कहां पहुंच चुके हैं।” इस बयान से साफ है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो ने कई कलाकारों की किस्मत बदल दी थी। हालांकि कुछ ऐसे भी थे जिन्हें वह पहचान या न्याय नहीं मिल पाया, जिसके वे हकदार थे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पहले भी बोल चुकी हैं स्मृति ईरानी
शो की लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी भी पहले बता चुकी हैं कि जब यह सीरियल शुरू हुआ था, तब करीब 120 से 150 कलाकार ऐसे थे जिनके पास अपना खुद का घर तक नहीं था। लेकिन इस शो ने उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल दी।
रीबूट कब और कहां देखें?
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन 29 जुलाई से स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे टेलीकास्ट हो रहा है। यह अनुपमा शो के तुरंत बाद प्रसारित होगा। इस बार कुछ पुराने चेहरों के साथ नए कलाकार भी देखने को मिलेंगे।
क्या वापसी करेंगी जया उर्फ पायल?
जया भट्टाचार्य की बातें न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री में मौजूद भेदभाव की ओर इशारा करती हैं, बल्कि ग्लैमर की दुनिया के पीछे छिपे संघर्ष और अनदेखे दर्द को भी उजागर करती हैं। ऐसे में दर्शकों के मन में अब ये सवाल उठने लगे हैं क्या पायल का किरदार निभाने वाली जया इस नए सीजन में नजर आएंगी या नहीं?
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK