बिहार

Jeetan Sahani Murder: बिहार में ‘जंगलराज’, नीतीश ‘बाबू’ अपराधी कैसे होंगे काबू ?

Jeetan Sahani Murder: बिहार में ‘सुशासनराज’ है या फिर ‘जंगलराज’…ये अब तय हो ही गया है। क्योंकि जो नीतीश कुमार ये दावा करते हैं कि बिहार में सब कंट्रोल है। बिहार में सुशासन का राज है….बिहार में माफियाओं पर धुआंधार प्रहार है, आज वही नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं। क्योंकि बिहार की राजनीती के सबसे बड़े नेता की हत्या हो जाना…ये बताता है कि बिहार में जंगलराज है।


मुकेश साहनी के पिता की घर में घुसकर बदमाशों ने हत्या कर दी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की आज सुबह हत्या की खबर सामने आई तो पूरे बिहार में हल्ला मच गया। बिहार की कानून व्यवस्था और सरकार पर सवाल खड़े होने लगे।
खबर है कि विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतन सहनी का शव क्षत विक्षत हालत में मिला है। पुलिस इस पूरे मामले की लगातार जांच पड़ताल कर रही है।दरअसल आपको बता दें कि पुलिस ने हत्या की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। पिता की हत्या के बाद मुकेश सहनी भी पटना के लिए रवाना हो चुके हैं।

मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद सियासी पारा हाई हो गया है। विपक्षी नेता लगातार सरकार से तीखे सवाल पूछ रहे हैं और कह रहे हैं कि बिहार में कानून व्यवस्था कानून भरोसे है। ये सवाल खड़े होना लाजमी भी है…क्योंकि अगर इतने बड़े नेता की घर में घुसकर हत्या हो जाए तो फिर सवाल पूछे जाएंगे।
नीतीश कुमार अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं। RJD कह रही है कि बिहार में कानून व्यवस्था कानून भरोसे है। वहीं इस वारदात को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन डिप्टी सीएण साहब आपके इस बयान से मुकेश सहनी के पिता वापस तो नहीं लौट आएंगे, जितना नेता राजनीति और सिसायत करने पर जोर देते हैं अगर उतना ही बिहार में काम किया जाए तो आज बिहार की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल जाए।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button