Sliderट्रेंडिंगतकनीकन्यूज़

Jio Plans Update: Jio यूजर्स को लगा झटका! 25% तक मंहगे हुए सभी प्लान,इस दिन लागू होंगी नई दरें

Jio users got a shock! All plans got costlier by 25%, new rates will be applicable on this day

Jio Plans Update: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी, रिलायंस जियो (reliance jio) ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। पहले 155 रुपये वाला बेस प्लान अब 189 रुपये का हो जाएगा, यानी इसमें 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

रिलायंस जियो ने कुल 19 प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं, जिनमें 17 प्रीपेड और 2 पोस्टपेड प्लान्स शामिल हैं। यह पहली बार है जब जियो ने एयरटेल (Airtel ) से पहले टैरिफ बढ़ाए हैं।

बेस प्लान, जो पहले 155 रुपये का था, अब 189 रुपये का हो गया है, लेकिन इसकी वैधता अभी भी 28 दिन की है। 209 रुपये वाला प्लान अब 249 रुपये का हो गया है। इन प्लान्स में डेटा बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 239 रुपये वाला प्लान, जो अनलिमिटेड 5G डेटा देता है, अब 299 रुपये का हो गया है और इसकी वैधता 28 दिन की है।

रिलायंस जियो ने बताया कि अब केवल उन्हीं प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा, जिनमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। नए प्लान्स 3 जुलाई से शुरू होंगे।

इसके साथ ही, जियो ने दो नई सेवाएं भी लॉन्च की हैं: JioSafe और JioTranslate। JioSafe एक सिक्योर कम्युनिकेशन ऐप है, जो कॉलिंग, मैसेजिंग, फाइल ट्रांसफर और अन्य फीचर्स प्रदान करता है। इस ऐप की सब्सक्रिप्शन 199 रुपये प्रति महीना है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button