उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

UP News: कानपुर देहात से बड़ी खबर अचानक लगी आग में 6 दुकानें जलकर हुई खाक, कार बनी आग का गोला

UP News: कानपुर देहात के अकबरपुर से माती रोड पर अचानक लगी भीषण आग ने क्षेत्रीय लोगों के होश उड़ा दिए। एक साथ 6 दुकानों के साथ पास में खड़ी एक कार भी आग का गोला बन धू धू कर जलने लगी, जिसको देख लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी जिसके बाद भारी पुलिस बल और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई ।

भीषण आग ने एक के बाद एक साथ कई दुकानों को जलाकर खाक कर दिया साथ ही पास में खड़ी एक कार भी इस आग में धु-धु कर जलने लगी, आग की लपटें लगातार तेजी से बढ़ रही थी जिससे कई और दुकानो के साथ घर भी आग की चपेट में आ सकते थे कुछ दुकानों में गैस के सिलेंडर भी रखे हुए थे जिसकी वजह से हादसा बहुत बड़ा हो सकता था साथ ही जिस जगह पर आग लगी वहीं पर एलपीजी गैस पाइप लाइन भी गुजरी हुई है।

Read: Latest UP Politics News and Updates at News Watch India

बता दें कि अगर आग के चलते दुकानों में रखे गैस सिलेंडर फट जाते तो उसके धमाके से गैस पाइप लाइन में भी आग लग सकती थी और ये आग एक विकराल रूप और हादसे में बदल जाती , फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाते हुए आग बुझा दी ,वहीं मौके पर अधिकारियों ने आग में नुकसान उठाने वाले दुकान दारों से नुकसान का ब्योरा भी इकट्ठा करना शुरू कर दिया जिससे उनकी भरपाई भी की जा सके, वहीं अग्निशमन अधिकारी ने बताया की उन्हें सूचना देर से मिली जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ आग बुझाने का काम शुरू किया दुकानों में रखे माल का नुकसान हुआ है बाकी किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुआ है

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button