ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Kanpur Voilence: हिंसा के मुख्य आरोपी Hayat Zafar Hashmi को दो दिन की पुलिस रिमांड मिली

Kanpur Voilence: पुलिस ने बुधवार को मुख्य मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी देकर कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी की 7 दिन की पुलिस रिमांड मांगी, लेकिन अदालत ने हयात जफर हाशमी दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया है। रिमांड की सुनवाई के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे। अदालत में भारी पुलिस दल के साथ-साथ आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) तैनात रही और ड्रोन के लगातार निगरानी की गयी थी।

पुलिस को कहना है कि तीन जून को कानपुर में हिंसा में हयात जफर हाशमी और उसके तीन साथी जावेद, राहिल और सूफियान की अहम भूमिका रही है। ये सभी लोग घटना को अंजाम देने के बाद लखनऊ भाग गये थे। पुलिस ने जावेद, राहिल और सूफियान को जफर हयात जफर यूटयूब चैनल के कार्यालय से गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें : Kanpur : मां की घिनौनी हरकत से पूरा शहर शर्मसार, जानिए क्या है मामला ?

पुलिस हयात जफर से उसके पीएफआई (पीपुल्स फ्रंटआफ इंडिया) के संबंधों के बारे में पूछताछ किये जाने से साथ ही उसके खाते में आयी मोटी रकम के बाबत जानकारी हासिल की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि हयात जफर से कानपुर हिंसा के संबंध में तमाम महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगीं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button