उदयपुर: भाजपा नेता कपिल मिश्रा शनिवार को दिल्ली से उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होने जिहादियों के हाथे मारे गये कन्हैया लाल के परिजनों से भेंट की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए एक करोड़ रुपये सहायता राशि सौंपी। इस्लामिक कटटरपंथियों गौस मोहम्मद और रियाज द्वारा घायल किये गये घटना के चश्मदीद गवाह ईश्वर गौड को 25 लाख रुपये की सहायता दी।
ईश्वर गौड ने ही बताया था कि कन्हैया लाल की हत्या करने के लिए तीन लोग उनकी दुकान में पहुंचे थे, उन्होने जब कन्हैया को बचाने का प्रयास किया तो उन पर भी धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया था। ईश्वर गौड अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- Mohammed Zubair को जेल से नहीं मिली राहत, दिल्ली पुलिस ने FIR में जोड़ी तीन और धाराएं
इनके अलावा कपिल मिश्रा ने राजस्थान पुलिस के सिपाही संदीप को ड्यूटी पर रहने के दौरान गले पर चाकू से हमला होने से घायल किये जाने पर पांच लाख रुपये, 21 जून को अमरावती में मारे गये व्यापारी उमेश कोल्हे को तीस लाख की सहायता देने के घोषणा की है।
इससे पहले कपिल मिश्रा ने कहा कि कन्हैया लाल के बलिदान का सारा देश और हिन्दू समाज ऋणी है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को वे उनके परिवार को आर्थिक और सामाजिक रुप से कभी कमजोर नहीं पड़ने देगा। मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा कन्हैया लाल के पीड़ित सहायता के लिए अपील करने पर देश भर के 14,416 लोगों द्वारा सहायता राशि भेजी गयी जो 1.70 करोड़ थी, जबकि हमने एक करोड़ का लक्ष्य रखा था।