Live UpdateSliderट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

Delhi cm arvind Kejriwal News live in Hindi: केजरीवाल का दावा,मोदी पीएम बने तो दो महीने में निपटा दिये जाएंगे योगी

Kejriwal claims, Yogi will be settled in two months if Modi becomes PM

Latest Hindi News Kejriwal Bail in supreme court: दिल्ली के शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अन्तरिम जमानत के तौर पर बड़ी राहत मिली है। 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है, इस दौरान केजरीवाल अपनी पार्टी और गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार तो कर सकते है लेकिन किसी भी सरकारी काम में दखल नहीं देंगे ना ही किसी सरकारी फाइल पर हस्ताक्षर कर सकेंगे यहां तक कि जमानत पीरियड में सचिवालय में भी उनकी नो एंट्री रहेगी।

केजरीवाल अच्छी तरह जानते है कि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत सिर्फ चुनाव तक और चुनाव में अपनी पार्टी और गठबंधन के प्रचार करने के लिए ही दी है इस लिए बिना समय गंवाये वो अपने काम पर लग गए है, 11 मई की शाम को वो आम आदमी पार्टी के  लोकसभा प्रत्याशीयो के पक्ष में रोड शो करेंगे, दक्षिण दिल्ली लोकसभा से AAP प्रत्याशी सहीराम पहलवान और पूर्वी दिल्ली से पार्टी प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिए शनिवार शाम को केजरीवाल रोड शो करने वाले है। इससे पहले केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कनाट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में भगवान बजरंग बली  का आशीर्वाद लिया, इस दौरान केजरीवाल ने कहा की हनुमान जी की उनपर और उनकी पार्टी पर विशेष कृपा रही है  बजरंगबली की कृपा से ही वो सरकार में और आज तिहाड़ से जनता के बीच में है।

शनिवार को केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया और पार्टी कार्यकर्ताओ से मुखातिब हुए इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर भड़ास निकाली। केजरीवाल ने कहा की मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते है इस लिए उनके सभी बड़े नेताओं को झूठे आरोप लगाकर जेल में डाल रहे है और भ्रष्टाचारी नेताओं को बचाकर उन्हें अपनी पार्टी या गठबंधन में जोडकर मंत्री और उप मुख्यमंत्री बना रहे है ये कैसी भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई हुई। केजरीवाल यही नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह बताते हुए कहा की वो देश में वन नैशन वन लीडर लागू करने वाले है इसके लिए वो बड़े बड़े नेताओं की राजनीति खत्म कर चुके है, केजरीवाल ने कहा की मोदी जी अब तक आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान सहित दर्जनों नेताओं की राजनीति खत्म कर चुके है इस दौरान केजरीवाल ने दावा किया की अगर इस बार बीजेपी सरकार बनी तो दो महीने के अंदर योगी जी को साइड किया जाएगा क्योंकि मोदी इस बार अपने नाम पर वोट मांग कर अमित शाह को पीएम बनाने वाले है क्योंकि की मोदी तौर अगले साल 75 साल के होने वाले है और उनका खुद का बनाया कानून है की उनकी पार्टी में कोई नेता 75 के बाद सक्रिय राजनीति में नहीं रहेगा, इस दावे के साथ ही केजरीवाल ने कहा की मोदी हमारे गठबंधन से प्रधानमंत्री का चेहरा पूछते है अब हम उनसे पूछते है की मोदी जी आपके 75 साल पूरे होने पर आपकी पार्टी का चेहरा कौन होगा।

तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद  केजरीवाल का आक्रमक रुख दिखाई दे रहा है केजरीवाल की वापसी कार्यकर्ताओ के लिए तो बूस्टर डोज का काम कर रही है लेकिन सवाल यही है की क्या आम आदमी पार्टी के नेताओं की ये एनर्जी इस बार बीजेपी को मात दे पायेगी।

Written by । Ganesh Rawat।Varanasi Desk

गणेश रावत वाराणसी से संवाददाता है जिन्हें बेहद निर्भीक और निडरता से पत्रकारता करने की महारत हासिल है

Show More

Written by । Ganesh Rawat।Varanasi Desk

गणेश रावत वाराणसी से संवाददाता है जिन्हें बेहद निर्भीक और निडरता से पत्रकारता करने की महारत हासिल है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button