Arvind Kejriwal Big Announcement: केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, ऑटो चालकों को मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली के ऑटो चालकों को 10 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा। इसके साथ ही बेटी की शादी पर भी 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।
Arvind Kejriwal Big Announcement: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली के ऑटो चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा दिया जाएगा। इसके साथ ही बेटी की शादी पर भी 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मैंने ऑटो वालों का नमक खाया है। आज मैं उनके लिए पांच बड़े ऐलान कर रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनती है तो सरकार ऑटो चालक की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये देगी। इसके अलावा उन्हें साल में दो बार होली और दिवाली पर वर्दी के लिए 2500 रुपये अलग से दिये जायेंगे। इसके अलावा उनके बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।”
जीवन बीमा के साथ-साथ दुर्घटना बीमा भी
ऑटो चालकों के लिए बीमा की घोषणा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ऑटो चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा भी उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा उन्हें 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी उपलब्ध कराया जाएगा। ‘पूछो ऐप’ को फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सरकार ऑटो चालकों के साथ खड़ी थी, उनके साथ खड़ी है और हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।
उन्होंने कहा कि अगले साल फरवरी में जब दिल्ली में फिर से हमारी सरकार बनेगी तो ये चीजें लागू की जाएंगी। ऑटो चालक बहुत गरीब होते हैं। जब वे अपनी बेटियों की शादी करते हैं तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब अगर किसी ऑटो चालक की बेटी की शादी होती है तो उसे सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।
ऑटो चालकों की वर्दी पर होने वाले खर्च का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ऑटो चालकों के लिए वर्दी पहनना अनिवार्य है। ऐसे में उनके लिए वर्दी बनवाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए सरकार साल में दो बार (होली और दिवाली) वर्दी बनवाने के लिए 2500-2500 रुपए देगी।
क्या है ‘पूछो ऐप’
‘पूछो ऐप’ लोगों को पंजीकृत ऑटो चालकों के मोबाइल नंबरों के दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम द्वारा विकसित डेटाबेस तक पहुंचने और सवारी बुक करने के लिए उन्हें कॉल करने की सुविधा देता है।
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के खिलाफ खड़ी आम आदमी पार्टी अपने दम पर लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है।