नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भरुच में आदिवासियों की पहली रैली की। केजरीवाल ने अपने संबोधन में गुजरात में 27 साल के काबिज भाजपा का जमकर मजाक उड़ाया । उन्होने कहा कि 2017 में हुए पेपर लीक मामले को भाजपा का विश्व रिकार्ड तक बता डाला।
गोधरा कांड के बाद मोदी के साथ कैसे खड़े थे बाल ठाकरे, उद्धव ठाकरे ने शेयर किया किस्सा
केजरीवाल ने अहम भरे लहजे में कहा कि इस साल से अंत तक गुजरात में आम आदमी पार्टी भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। उन्होने कहा कि भाजपा ने अपने 27 साल के कार्यकाल में छह हजार स्कूलों को बंद कर दिया है, जबकि यहां चिकित्सा व्यवस्था भी बदतर हुई है। इस अवसर पर केजरीवाल ने छोटूभाई वसावा की भारतीय ट्राईबल पार्टी ( बीटीपी) के साथ आगामी विधान सभा चुनाव के लिए गठबंधन की भी घोषणा की।